ग्वालियर

टीचर्स के 1512 पद खाली, अतिथि शिक्षकों को मिल सकता है सुनहरा मौका !

MP News: शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इन्हें भरने की कवायद चल रही है। संयुक्त संचालक डॉ दीपक पाण्डे का कहना है कि ग्वालियर सहित चंबल संभाग में शिक्षकों के करीब 5000 पद खाली है।

less than 1 minute read
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News:एमपी के ग्वालियर चंबल संभाग के सरकारी स्कूलों में पांच हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। नए शिक्षण सत्र में इनके भरने की उम्मीद काफी कम है, यही कारण है कि काम चलाऊ व्यवस्था के तहत बीते साल की तरह इस बार अतिथि शिक्षकों से काम चलाया जाए। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग ने पात्र आवेदकों से एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर पंजीयन कराने के साथ ही आवेदन मांगे गए थे।

ग्वालियर जिले में खाली पदों की संख्या 1512 बताई गई है, इसमें सबसे अधिक अंग्रेजी विषय के 356 पद खाली हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इन्हें भरने की कवायद चल रही है। संयुक्त संचालक डॉ दीपक पाण्डे का कहना है कि ग्वालियर सहित चंबल संभाग में शिक्षकों के करीब 5000 पद खाली है। जिले में 1500 के करीब पदों को भरने की कवायद चल रही है, यदि स्थाई शिक्षक नहीं आते है तो अतिथि शिक्षकों से इन्हें भरे जाएंगे।

कहां कितने पद खाली

जिले में शिक्षकों के 1512 पद खाली हैं। इसमें अंग्रेजी विषय के ही अकेले 356 पद खाली हैं, जिसमें भितरवार में 96, डबरा में 110, घाटीगांव में 73 और मुरार ग्रामीण में 61 हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में इनकी संया काफी कम है।

गणित के 142 व सोशल साइंस के 103 पद खाली

वर्ग-3 सामान्य में 340 पद है, जबकि वर्ग-2 गणित में 142 और सोशल साइंस में 103 पद खाली हैं। इसी तरह प्रयोगशाला में वर्ग-3 के 103, युजिक के नौ, पीटीआई के 61, आईटी के 25 और उप प्राचार्य के कुल 2 पद खाली हैं।

Published on:
10 Jun 2025 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर