ग्वालियर

स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरा 7वीं कक्षा का छात्र, परिजन बोले- उसे धक्का दिया, स्कूल ने छिपाया

MP News : चैतन्य टेक्नो स्कूल की तीसरी मंजिला से नीचे गिरा 7वीं कक्षा का 13 वर्षीय छात्र। हादसे में कलाई टूटी शरीर में गहरी चोटों के भी निशान। परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप।

2 min read

MP News :मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आनंदनगर (बहोडापुर) में स्थित चैतन्य टेक्नो स्कूल 7वीं कक्षा का छात्र तीसरी मंजिल से गिरने का रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। बच्चे को जख्मी हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे की कलाई फ्रेक्चर हो गई है, साथ ही शरीर में कई गंभीर चोटें भी आई हैं।

पीएचई कॉलोनी (हजीरा) में रहने वाले पूर्व सैनिक धर्मेन्द्र तोमर का इकलौता 13 वर्षीय बेटा ज्योतिदित्य सिंह तोमर चैतन्य टेक्नो स्कूल आनंदनगर में कक्षा 7वीं का छात्र है और बॉक्सिंग का खिलाड़ी है। बुधवार दोपहर करीब 12.57 बजे छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। उसके सहपाठियों ने पुलिस को बताया ज्योतिदित्य ने सबके साथ लंच किया था। उसके दांत में दर्द हो रहा था। उसके बाद वो मिड एक्जाम में कंम्प्यूटर साइंस के नंबर पता करने का कहकर क्लास से चला गया था। उसके बाद पता चला कि, वो तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया है।

इतनी ऊंचाई से गिरा, एकबार उछला फिर..

बताया जा रहा है कि छात्र तीसरी मंजिल से पैरों के बल सीमेंट के कम्पाउंड में गिरा है। इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से वो जमीन पर गिरकर एक बार उछला और फिर उठ नहीं पाया। निढाल होकर वहीं पड़ा रहा। हादसे का पता लगते ही स्कूल में सनसनी फैल गई। छात्र को गोला का मंदिर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी कलाई की हड्डी टूटने के साथ साथ शरीर में चोटें आना बताया है।

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

घायल छात्र के परिजन का कहना है कि घटना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। घटना के बाद प्रबंधन ने उनसे झूठ बोला कि ज्योतिदित्य सिंह को क्लास रूम में चक्कर आ गया, जिसकी वजह से वो गिरा है। स्कूल ने उन्हें घटना के सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिखाए। परिजन ने आशंका जताई है कि, ज्योतिदित्य को किसी ने तीसरी या चौथी मंजिल से धक्का दिया है।

घटना की शिकायत दर्ज नहीं

मामले को लेकर बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र तोमर का कहना है कि, 7वीं कक्षा का छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरा है। हादसा कैसे हुआ है, फिलहाल वजह सामने नहीं आई है। बच्चे का इलाज चल रहा है। उसके हाथ और शरीर में चोट आई हैं। परिजन ने फिलहाल शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

Updated on:
08 Nov 2024 12:35 pm
Published on:
08 Nov 2024 12:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर