8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस शहर में डेंगू के साथ चिकनगुनिया भी तेजी से फैलने लगा, एक ही दिन में 12 मरीज मिले

Chikungunya Spread Rapidly : इस साल में चिकनगुनिया के 106 मरीज सामने आ चुके है। लेकिन यह पहली बार है जब एक ही दिन में 12 मरीजों को चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। वहीं डेंगू के 165 सैंपल में से 10 को डेंगू निकला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chikungunya Spread Rapidly

Chikungunya Spread Rapidly :मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेंगू के साथ अब चिकनगुनिया के मरीजोंकी संख्या में भी तेजी आने लगी है। गुरुवार को जीआरएमसी की जांच में 31 सैंपल में 12 को चिकनगुनिया निकला है। इसमें सबसे कम उम्र का 15 वर्षीय शिवाजी नगर आमखो निवासी बच्चा और 50 वर्षीय तारागंज निवासी युवक को चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है।

इस तरह अभी तक इस साल में चिकनगुनिया के 106 मरीज सामने आ चुके है। लेकिन यह पहली बार है जब एक ही दिन में 12 मरीजों को चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। वहीं डेंगू के 165 सैंपल में से 10 को डेंगू निकला है।

यह भी पढ़ें- Weather Update : एमपी में ठंड की शुरूआत, पचमढ़ी में 11.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

चिकनगुनिया के मुख्य लक्षण

चिकनगुनिया और डेंगू के कुछ लक्षणों में समानता है। जैसे तेज बुखार और शरीर में लाल चकत्ते हो जाते है। हालांकि इन दोनों बीमारियों में कुछ अंतर भी है। चिकनगुनिया में जोड़ो में भयंकर दर्द होता है। जबकि डेंगू से कुछ मामलों में बुखार बना रहता है।

चिकनगुनिया का नहीं है वार्ड

जेएएच के हजार बिस्तर अस्पताल में और जिला अस्पताल मुरार में डेंगू के मरीजों के लिए वार्ड बनाया गया है। जिससे गंभीर तौर पर मरीज यहां आकर भर्ती हो सकता है। जबकि इन दोनों ही जगहों पर चिकनगुनिया का कोई वार्ड नहीं है।