mp news: महिला के पास से पुलिस को मिलीं कई बैंकों की पासबुक और दर्जनों एटीएम कार्ड..किराए पर देती थी बैंक खाता..।
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसी स्त्री को पकड़ा है जो कि गरीब लोगों को अपना शिकार बनाती थी। महिला का तरीका हैरान कर देने वाला है। पुलिस को महिला के पास से कई बैंकों की पासबुक और कई एटीएम कार्ड मिले हैं जो अलग अलग लोगों के हैं। महिला मूल रूप से डबरा की रहने वाली है और कुछ महीनों से ग्वालियर में रह रही थी। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है, पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस ने बताया कि शिवानी शुक्ला नाम की महिला को हिरासत में लिया गया है। वो ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को किराए से बैंक खाते मुहैया कराती थी और फिर ठग इन खातों के जरिए ठगी की रकम को इधर से उधर किया करते थे। पुलिस के मुताबिक महिला गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों को शिवानी अपना शिकार बनाती थी। वो पहले उनका विश्वास जीतती थी और फिर ऑनलाइन गेम के जरिए पैसे कमाने का लालच देकर उनके दस्तावेज ले लेती थी। इन दस्तावेजों से बैंक में खाता खुलवाती थी और पासबुक व एटीएम अपने पास रखकर हर महीने खाताधारक को 2 हजार रुपए किराया देती थी।
पुलिस को लंबे समय से ये खबर मिल रही थी कि कुछ लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को इधर-उधर करने के लिए किया जा रहा है। लोगों ने शिकायत भी की थी कि उनके खाते अचानक बंद कर दिए गए हैं और उनमें बहुत सारे लेनदेन हुए हैं। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो एक के बाद एक परतें खुलती गईं और पता चला कि जिन खातों से पैसों का ट्रांजेक्शन हुआ है वो शिवानी शुक्ला ने खुलवाए थे। पुलिस ने शिवानी को पकड़ते हुए उसके पास कई बैंकों के पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि शिवानी से पूछताछ में ठग गिरोह के और भी सदस्यों का पता चल सकता है।