ग्वालियर

भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित

MP News: भारी बारिश के चलते ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया है।

less than 1 minute read
School Holiday declared Due to heavy rain (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News:मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ग्वालियर में हो रही लगातार बारिश की वजह से कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 26 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। साथ ही आंगनवाड़ी में 25 एवं 26 जुलाई को अवकाश(School Holiday) की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें

कलेक्टर का आदेश… इन अधिकारियों-कर्मचारियों का रुकेगा वेतन

कलेक्टर का आदेश

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी निर्देशा के मुताबिक, जिले के सरकारी और निजी विद्यालय में भारी बारिश को देखते हुए, 25 जुलाई 2025 को विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के मासिक टेस्ट या अन्य किसी प्रकार की परीक्षा अगले कार्य दिवस में आयोजित कराए जाएंगे। साथ ही भारी बारिश होने के कारण दिनांक 26 जुलाई को कक्षा 12 तक समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा।

ऐसा है प्रदेश का मौसम

मध्यप्रदेश(MP Weather) में तीन चार दिन के अल्प विराम के बाद फिर बारिश के दौर की शुरुआत हो गई है। मानसूनी सिस्टम फिर एक्टिव हो गए हैं। अगले तीन से चार दिन प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान अनेक स्थानों 26 के बाद अनेक स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश के आसार भी बन सकते हैं। कहीं-कहीं बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग ने 25 जुलाई को 19 स्थानों पर भारी बारिश और शनिवार को 5 स्थानों पर अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं 23 स्थानों पर बाढ़, जलभराव की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें

कलेक्टर ने जांच कराई तो सामने आया बड़ा घोटाला, ऐसे होती थी जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री

Published on:
25 Jul 2025 11:17 am
Also Read
View All

अगली खबर