ग्वालियर

शिवाय अपहरण मामले में बड़ा खुलासा, एक साल में एक ही परिवार के दूसरे बच्चे का अपहरण क्यों?

Gwalior Kidnapping Case Big Revealed: शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय (6) को अगवा करने में नया मोड़ आ सकता है, सालभर में एक ही परिवार के दूसरे बच्चे का अपहरण, वजह फिरौती नहीं बल्किकुछ और, सीपी कॉलोनी में 8 दिन से पहचान छिपाकर रैकी करे रहे थे किडनैपर

2 min read
gwalior kidnapping Case Big Reveal: शिवाय के अपहरण से पहले 8 दिन तक इस तरह रैकी करते रहे किडनैपर्स, बड़ा खुलासा एक साल में एक ही परिवार के दूसरे बच्चे का किया था अपहरण, सामने आई वजह

Gwalior Kidnapping Case Big Revealed: शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के बेटे शिवाय (6) को अगवा करने में नया मोड़ आ सकता है। शिवाय को फिरौती के लिए अगवा किया था या उसकी ननिहाल से दुश्मनी रखने वालों ने बदला लेने के लिए उसके अपहरण की साजिश रची है। शिवाय के अपहरण में दोनों अपहरणकर्ताओं के अलावा मास्टरमाइंड भी शामिल होना बताया गया है।


अपहरण के तार शिवाय के मामा अरुण गोयल के बेटे माधव के अपहरण के प्रयास के जुड़े बताए गए हैं। माधव को भी बदमाशों ने ठीक इसी तर्ज पर अगवा करने की कोशिश की थी। शिवाय का परिवार तो कुछ बोलने की हालत में नहीं है लेकिन पुलिस दोनों थ्योरी के आधार पर जांच कर रही है। उधर अपहरणकर्ताओं की पहचान के लिए शिवाय के घर के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज से पता चला है कि दोनों अपहरणकर्ता करीब 8 दिन से पहचान छिपाकर रैकी कर रहे थे।

दोनों किडनैपर जानते थे, काजीबसई में न पहचान होगी न पुलिस मिलेगी

13 फरवरी की सुबह 8 बजे सीपी कॉलोनी निवासी शिवाय गुप्ता को अगवा करने वाले दोनों बदमाशों अंडरग्राउंड हैं। दोनों बदमाश शिवाय को सीपी कॉलोनी से अगवा कर मुरैना में ले जाते तो दिखे हैं लेकिन जिस ठिकाने पर शिवाय को काजीबसई में जिस जगह पर छोड़ा था वहां कोई कैमरा नहीं है। पुलिस की नजर में दोनों बदमाश मुरैना के हो सकते हैं। इसलिए उन्हें पता था कि काजीबसई गांव में पुलिस नहीं मिलेगी।


रडार पर लाल बाइक कंबल ओड़कर रैकी

अपहरणकर्ता 4 फरवरी से शिवाय को अगवा करने की फिराक में थे। राहुल गुप्ता के घर सीपी कॉलोनी में लगे सीसीटीवी के फुटेज से खुलासा हुआ है। इनमें यही दोनोंं बदमाश कुछ दिन पहले तक काले रंग की बाइक से घूमते। शिवाय को दोनों बदमाश लाल रंग की बाइक से अगवा कर ले गए थे। इसलिए मुरैना के गांवों में लाल रंग की बाइक रडार पर है। ऐसे लोगों को तलाशा जा रहा है जिनके पास लाल बाइक है।

Published on:
16 Feb 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर