Gwalior News: एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव 15 जून शनिवार को सागरताल में श्रमदान और फिर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का करेंगे शुभारंभ, इन रास्तों पर नहीं मिलेगी एंट्री
Gwalior News: एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव 15 जून को ग्वालियर (Gwalior)आएंगे। वे जल गंगा संवर्धन अभियान" के तहत सागरताल में श्रमदान और पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा (PM Shri Air Service Project) का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ शहर में 45 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत बनने जा रहे अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर सहित लगभग 179 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे।
सीएम मोहन यादव दोपहर 4.30 बजे ग्वालियर के राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा आएंगे। यहां से सागरताल पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान करेंगे। साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। सागरताल के समीप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के मॉडल का अवलोकन भी करेंगे। वह शंकरपुर के समीप स्थित नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उदघाटन व नामकरण और एमपीएल-2024 मध्यप्रदेश लीग - सिंधिया कप के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगेे। शाम को 6.30 बजे वे विमान से इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।