31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPL t20 2024: 9 दिन चौके-छक्कों का रोमांच, मोबाइल से लेकर OTT पर स्टार खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले का होगा लाइव टेलिकास्ट

MPL t20 2024: शंकरपुर स्थित नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर 9 दिन तक दिन-रात होगा मैच, सिंधिया कप जीतने 5 टीमों के स्टार खिलाड़ियों के बीच छिड़ेगा घमासान

3 min read
Google source verification
mpl T20 Match


MPL T20 2024: ग्वालियर में 15 जून से 23 जून तक क्रिकेट प्रेमियों को चौके और छक्कों का रोमांच देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही मध्यप्रदेश लीग टी-20 में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, रीवा जैगुआर, भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज अपना जलवा दिखाएंगे। शंकरपुर स्थित नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर नौ दिन तक दर्शक नि:शुल्क क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे। मैच दिन और रात में खेले जाएंगे।

ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था व पानी का प्रबंध


एमपीएल को लेकर शहर के प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है, जिसमें नया रूट बनाया गया है। स्टेडियम में पार्किंग, वीवीआईपी एंट्री गेट नबंर-1, वीआईपी एंट्री गेट नंबर-2 व साधारण एंट्री अन्य गेटों से होगी। आयोजकों ने एमपीएल में पानी की व्यवस्था की है। शहर में कई जगह से बसें भी चलेंगी।


जीओ व टीवी में होगा लाइव प्रसारण


मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में आम जनता के लिए नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है। आईपीएल के तर्ज पर मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी प्लेटफार्म जीयो सिनेमा व टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 में प्रसारित किया जाएगा, पूरे भारत से दर्शक मैच को लाइव देख सकेंगे।


एमपीएल से होगी नए क्रिकेट युग की शुरुआत: महानार्यमन


ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानार्यमन सिंधिया ने कहा, एमपीएल उनके दादा का सपना था। एमपीएल से प्रदेश में एक नए क्रिकेट युग की शुरुआत होगी। एमपीएल की शुरुआत एक तरह से मध्यप्रदेश की अपनी आईपीएल टीम बनाने की भी एक सोच है। एमपीएल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लिए क्रिकेट ने मौके व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का अनुभव भी मिलेगा।

इन 5 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला

  1. ग्वालियर चीताजवेंकटेश अय्यर, पार्थ साहनी, ईशान अफरीदी, अभि अग्निहोत्री, आनंद सिंह बैस, अंकित सिंह कुशवाह, रामवीर सिंह गुर्जर, विष्णु भारद्वाज, युवराज नेमा, अश्विन दास, राहुल बाथम, अर्पित पटेल, संजोग सिंह निज्जर, शिवांग कुमार और विकेट कीपर यश दुबे, अपूर्व द्विवेदी।

2. मालवा पैंथर्स

रजत पाटीदार, शुभम शर्मा, अमन सिंह सोलंकी, अक्षत रघुवंशी, अनुभव अग्रवाल, रीतेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवद्र्धन सिंह, देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी और विकेटकीपर चंचल राठौड़।

3. रीवा जैगुआर

कुलदीप सेन, अमरजीत सिंह, शिवम शुक्ला, कुमार कार्तिकेय सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कुलदीप गेही, मनन मेहता, पार्थ गोस्वामी, पृथ्वीराज सिंह तोमर, शुभम कुशवाह, विक्रांत भदौरिया, हर्ष दीक्षित, हिमांशु शिंदे, शुभम राठौड़, विकेट कीपर हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा।

4. भोपाल लेपर्ड

अरशद खान, मिहिर हिरवानी, सिद्धार्थ पाटीदार, अंकुश सिंह, अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, सूरज यादव, अविरल सिंह, प्रियांशु शुक्ला, कमल त्रिपाठी, माधव तिवारी, मंगेश यादव, आकाश राजावत और विकेट कीपर हर्ष गवली, राकेश ठाकुर, विकास शर्मा।


5. जबलपुर लायंस

पार्थ चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे, अमन भदौरिया, पुनीत दाते, आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल निगोटे यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह और विकेट कीपर अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़, राहुल चंद्रोल।


ये स्टार खिलाड़ी खेल रहे

  1. वेंकटेश अय्यरकोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सबसे हाई-प्रोफाइल नाम हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में खुद को बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
  2. रजत पाटीदाररजत पाटीदार एक और घरेलू स्टार हैं जो इस साल एमपीएल में हिस्सा लेंगे। पाटीदार 2021 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे हैं और 2015 से मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।3. कुलदीप सेनमध्य प्रदेश में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने 2018 से 2023 के बीच पांच साल तक प्रतिनिधित्व किया, इससे पहले कि वह पिछले साल तमिलनाडु में शामिल हो गए। वह 2022 से राजस्थान रॉयल्स टीम से भी खेल चुके हैं, रजत ने 12 आईपीएल मैच खेले हैं।4. कुमार कार्तिकेय सिंहबाएं हाथ के स्पिनर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं और 2022 में उनके साथ जुड़े हैं। उन्होंने अब तक प्रतियोगिता में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। वह 2018 से घरेलू क्रिकेट में मप्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।5. कुलवंत खेजरोलियामध्य प्रदेश के इस क्रिकेटर ने 2018 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल होकर आईपीएल में पदार्पण किया था। 2023 में केकेआर में जाने से पहले उन्होंने दक्षिणी फ्रैंचाइजी में दो साल बिताए। आईपीएल में पांच मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें: MPL T20: IPL की तर्ज पर एमपील T20, ये टीम होंगी आमने-सामने