
MPL T20 2024: ग्वालियर में 15 जून से 23 जून तक क्रिकेट प्रेमियों को चौके और छक्कों का रोमांच देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही मध्यप्रदेश लीग टी-20 में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, रीवा जैगुआर, भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज अपना जलवा दिखाएंगे। शंकरपुर स्थित नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर नौ दिन तक दर्शक नि:शुल्क क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे। मैच दिन और रात में खेले जाएंगे।
एमपीएल को लेकर शहर के प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है, जिसमें नया रूट बनाया गया है। स्टेडियम में पार्किंग, वीवीआईपी एंट्री गेट नबंर-1, वीआईपी एंट्री गेट नंबर-2 व साधारण एंट्री अन्य गेटों से होगी। आयोजकों ने एमपीएल में पानी की व्यवस्था की है। शहर में कई जगह से बसें भी चलेंगी।
मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में आम जनता के लिए नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है। आईपीएल के तर्ज पर मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी प्लेटफार्म जीयो सिनेमा व टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 में प्रसारित किया जाएगा, पूरे भारत से दर्शक मैच को लाइव देख सकेंगे।
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानार्यमन सिंधिया ने कहा, एमपीएल उनके दादा का सपना था। एमपीएल से प्रदेश में एक नए क्रिकेट युग की शुरुआत होगी। एमपीएल की शुरुआत एक तरह से मध्यप्रदेश की अपनी आईपीएल टीम बनाने की भी एक सोच है। एमपीएल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लिए क्रिकेट ने मौके व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का अनुभव भी मिलेगा।
2. मालवा पैंथर्स
रजत पाटीदार, शुभम शर्मा, अमन सिंह सोलंकी, अक्षत रघुवंशी, अनुभव अग्रवाल, रीतेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिहार, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवद्र्धन सिंह, देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी और विकेटकीपर चंचल राठौड़।
3. रीवा जैगुआर
कुलदीप सेन, अमरजीत सिंह, शिवम शुक्ला, कुमार कार्तिकेय सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कुलदीप गेही, मनन मेहता, पार्थ गोस्वामी, पृथ्वीराज सिंह तोमर, शुभम कुशवाह, विक्रांत भदौरिया, हर्ष दीक्षित, हिमांशु शिंदे, शुभम राठौड़, विकेट कीपर हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा।
4. भोपाल लेपर्ड
अरशद खान, मिहिर हिरवानी, सिद्धार्थ पाटीदार, अंकुश सिंह, अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, सूरज यादव, अविरल सिंह, प्रियांशु शुक्ला, कमल त्रिपाठी, माधव तिवारी, मंगेश यादव, आकाश राजावत और विकेट कीपर हर्ष गवली, राकेश ठाकुर, विकास शर्मा।
5. जबलपुर लायंस
पार्थ चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे, अमन भदौरिया, पुनीत दाते, आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल निगोटे यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह और विकेट कीपर अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़, राहुल चंद्रोल।
Updated on:
29 Oct 2024 03:14 pm
Published on:
15 Jun 2024 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
