Flight: राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से जल्द ही इंदौर और पुणे के लिए फ्लाइट मिल सकती है। इंदौर- पुणे की फ्लाइट को ग्वालियर तक चलाने की योजना है।
Flight: राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से जल्द ही इंदौर और पुणे के लिए फ्लाइट मिल सकती है। इंदौर- पुणे की फ्लाइट को ग्वालियर तक चलाने की योजना है। अभी ग्वालियर से सिर्फ चार शहरों मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट है, जबकि ग्वालियर से इंदौर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी है।
500 करोड़ की लागत से तैयार किए गए नए एयर टर्मिनल पर फ्लाइट बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाल में सांसद भारत सिंह कुशवाह ने एयरपोर्ट के अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें फ्लाइट बढ़ाने पर विचार हुआ। इसी के तहत इंदौर से पुणे की फ्लाइट(Indore Pune Flight) को ग्वालियर तक चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रस्तावित फ्लाइट शुरू होने पर इंदौर आने-जाने वाले यात्रियों के साथ ग्वालियर से पुणे जाने वालों को भी फायदा मिलेगा।
ग्वालियर से पहले इंदौर की फ्लाइट चलती थी, लेकिन छह महीने पहले इंदौर की फ्लाइट बंद हो गई। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई और अब इंदौर आने-जाने वालों को सिर्फ ट्रेन का ही सहारा है।
फ्लाइट बढ़ाने के लिए सांसद द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत इंदौर-पुणे की फ्लाइट को ग्वालियर तक चलाने की प्लानिंग हो रही है।- काशीनाथ यादव, डायरेक्टर राजमाता विजया राजे सिंधिया एयर टर्मिनल