JEE Mains Session 2 Schedule: शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन सेशन-2 एग्जाम 2, 3, 4 व 7 अप्रेल को दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के बीच होगा।
JEE Mains Session 2 Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन-2 का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन सेशन-2 एग्जाम 2, 3, 4 व 7 अप्रेल को दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के बीच होगा। इसके अलावा 8 अप्रेल को एक शिफ्ट में 3 से 6 के बीच एग्जाम लिया जाएगा।
इसके अलावा बी-आर्क की परीक्षा 9 अप्रेल को सुबह 9 से 12.30 के बीच होगी। एनटीए के मुताबिक जेईई मेन एग्जाम देश के 284 सेंटर में होगा। इसके साथ विदेश के 15 शहरों में भी होगा। परीक्षा शहर की जानकारी मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। परीक्षा शहर की जानकारी के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस साल आईआईटी मद्रास साइंस ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को भी एडमिशन में प्राथमिकता देगा।
एनटीए ने नीट यूजी ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन विंडो खोली थी। मंगलवार रात 11:50 बजे तक आवेदनों में संशोधन किया गया। स्टूडेंट्स को राहत देने के लिए करेक्शन विंडो दो दिन के लिए खोली, ताकि सर्टिफिकेट से लेकर अन्य प्रोसेस के अनुसार करेक्शन हो सके। हालांकि करेक्शन के बाद ऑनलाइन फॉर्म जनरेट नहीं हुआ।
करेक्शन में पिता का नाम और योग्यता/व्यवसाय, माता का नाम और योग्यता/व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता विवरण (कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं), पात्रता का राज्य, श्रेणी, उप-श्रेणी/दिव्यांग, हस्ताक्षर, नीट यूजी में प्रयासों की संख्या, परीक्षा शहर चयन, परीक्षा का माध्यम शामिल थे।
● 26 अप्रेल: सिटी इंटीमेशन जारी होगी।
● 01 मई: एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
● 04 मई: परीक्षा दोपहर 2 से शाम बजे तक होगी।
● 14 जून: रिजल्ट घोषित होना प्रस्तावित है।