Dengue Alert : ग्वालियर में डेंगू के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। बीते 54 दिन में यहां डेंगू के 900 से ज्यादा मरीज पॉजीटिव मिल चुके हैं।
Dengue Alert : मध्यप्रदेश में लोगों को डेंगू का डंक से राहत नहीं मिल रही। हर दिन मच्छरजनित इस बीमारी से पीड़ित लगभग 10 नए मरीज सामने आ रहे हैं। बात अगर ग्वालियर की करें तो, प्रदेश में डेंगू के सबसे ज्यादा केस यहीं से सामने आए हैं। बीते 54 दिन में यहां डेंगू के 900 से ज्यादा मरीज पॉजीटिव मिल चुके हैं। इन पॉजीटिव केसों में 400 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ग्वालियर में जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 1197 मरीज मिल चुके हैं। इस बीमारी के चलते 5 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है। डेंगू के अलावा चिकनगुनिया के मामले भी सबको परेशान कर रहे हैं। बीते दिन बुधवार 23 अक्टूबर को 11 मरीज चिकनगुनिया से संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी भोपाल में भी डेंगू के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
बता दें कि डेंगू एक वायरल संक्रमण के कारण होता है और ये एडीज मच्छरों के कटाने से फैलता है। इस बीमारी को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी लोग जानते है। बीमारी के दौरान मरीज को कई तरह के शारीरिक कष्टों को झेलना पड़ता है। आमतौर पर ये वायरल 10 दिन तक ही एक्टिव रहते हैं। लेकिन कई बार इनका प्रभाव इतना होता है कि वे मरीज की जान ले लेते हैं।