मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा देकर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्र्रैक्टर-ट्रॉली को मनियां (धौलपुर) के पास पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे इसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई जबकि ट्रॉली में सवार करीब 18 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मनियां व धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घायलों के परिजनों को जानकारी होने पर वह धौलपुर पहुंचे और रात में इन्हें ग्वालियर व मुरैना अस्पताल ले गए।
मुरैना. मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा देकर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक ट्र्रैक्टर-ट्रॉली को मनियां (धौलपुर) के पास पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे इसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई जबकि ट्रॉली में सवार करीब 18 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मनियां व धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घायलों के परिजनों को जानकारी होने पर वह धौलपुर पहुंचे और रात में इन्हें ग्वालियर व मुरैना अस्पताल ले गए।
जींगनी थाना क्षेत्र के माता बसैया गांव के लोग और उनके रिश्तेदार गोवर्धन (ंमथुरा) में परिक्रमा लगाकर देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव लौट रहे थे। हाइवे पर मनियां थाना अंतर्गत बोथपुरा कट के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारी। इससे महिला गया देवी (65) पत्नी गिरवर जाटव निवासी जौरा और उसकी पुत्री भूरी देवी (47) पत्नी हरिमोहन जाटव निवासी जींगनी की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई।
दुर्घटना में ये हुए घायल
दुर्घटना में रिंकू (32) पुत्र राम अख्तियार, ज्ञानी (44) पुत्र सियाराम, सुमन (30) पत्नी मुकेश, आशीष (16) पुत्र बलराम, सरोज (40) पुत्र बलराम, अनिल (28) पुत्र भीकम सिंह, फूलो (45) पत्नी जगदीश, अरुण (18) पुत्र लाखन सिंह, मुकेश (30) पुत्र जीवाराम, रामरति (55) पत्नी सियाराम, सौम्या (05) पुत्री मुकेश, हिमांशी (03) पुत्री बलराम, प्रीति (41) पत्नी बंटी, ज्योति (20) पुत्री पातीराम, बलराम (40) पुत्र हरिदास, बरसा देवी (35) पत्नी ज्ञान सिंह निवासी जीगनी थाना माता बसैया मुरैना और जनक सिंह (50) पुत्र बदलेराम निवासी प्रेम नगर मुरैना घायल हुए हैं।
मौके से मिनी ट्रक डाइवर फरार
हादसे की सूचना पर रात में ही मुरैना से परिजन धौलपुर पहुंचे और घायलों को मुरैना व ग्वालियर इलाज कराने ले गए। हादसे में घायल कुछ की हालत गंभीर बनी हुई थी। उधर, पुलिस ने हाइवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में रखवा दिया है। घटना के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने कृष्णा पुत्र हरिमोहन जाटव निवासी जीगनी थाना माता बसैया की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बाइक भिड़ी, एक की मौत
बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवती की मौत हो गई. गजराज ङ्क्षसह पुत्र फूलङ्क्षसह गुर्जर निवासी ग्राम छपरा थाना विजयपुर अपनी बाइक क्रमांक एमपी-31-एमबी-766 से जा रहा था। इसी दौरान बूढि़हेरा पर उसे दीपू (18) पुत्र मुन्ना आदिवासी निवासी खुरजान मिल गया, जिसे अपने गांव जाना था। दीपू ने गजराज से लिफ्ट मांगी तो गजराज ने उसे अपने पीछे बैठा लिया। बूढि़हरा व कन्हार के बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी-07-एचबी-5999 के ड्राइवर ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक का पिछला पहिया, सीट आदि उखडक़र सडक़ पर आ गिरी। इस हादसे में पीछे बैठे दीपू आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गजराज गुर्जर बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल गजराज को पहाडग़ढ़ से कैलारस स्वास्थ्य केंद्र रैफर किया गया है। पहाडग़ढ़ पुलिस ने हादसे की चपेट में आई बाइक, ट्रक को जब्त कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।