Mothers Day 2025 Gift Ideas: इस बार 11 मई को मनाया जाएगा Mothers Day 2025, मां को खुश करने अगर आप भी ढूंढ रहे प्यारा सा गिफ्ट, तो जरूर पढ़ें आपके बड़े काम आ सकती है ये खबर...
Mothers Day 2025 Gift Ideas: कहने को तो मदर्स डे में अभी तीन दिन बाकी हैं, 11 मई रविवार को मनाए जाने वाले मदर्स डे के लिए सिटी के मार्केट में रौनक दिखने लगी है। खासकर गिफ्ट्स गैलरी में मदर्स डे के लिए यंगस्टर्स खरीदारी करते हुए देखे जा सकते हैं। मदर्स डे के मौके पर मां को खुश करने के लिए मार्केट में एक से बढ़कर एक गिफ्ट्स मौजूद हैं। इसमें गिफ्ट कॉम्बो से लेकर, वेलनेस प्रोडक्ट, स्किन केयर रेंज, मेकअप रेंज, ज्वेलरी बॉक्स आदि खास हैं। गिफ्ट्स गैलरी संचालक सीमा खंडेलवाल ने बताया कि मदर्स डे के लिए ज्वेलरी की सबसे अधिक डिमांड है।
मदर्स डे (Mothers Day 2025) को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह दिख रहा है। वे मां के लिए बेस्ट गिट्स खरीदने के लिए दुकानों का रूख कर रहे हैं। मदर्स डे के लिए शॉपिंग कर रहे बच्चों के मुताबिक वे इस मदर्स डे पर अपनी ममा को सरप्राइज के रूप में यूनिक गिट देंगे, इसलिए शहर के शॉप्स में जा-जाकर तरह-तरह के गिट देख रहे हैं।
ज्वेलरी बॉक्स के साथ मेकअप किट्स डिमांड में है। इसके साथ ही कॉफी मग, कोटेशन बुक्स, फेवरिट बुक्स आदि भी गिटिंग के लिए पसंद किए जा रहे हैं। मेकअप किट में लिपस्टिक कॉबो, आइशेडो पैलेट विशेष हैं।
डिजिटल युग में भले ही सोशल मीडिया पर लोग हर त्योहार और खास मौकों पर अपने इमोशन को बयां करते हैं, लेकिन वर्तमान दौर में भी कार्ड देकर इमोशन को बयां करने की बात अलग है। मदर्स डे के लिए स्पेशल कार्ड्स भी यूथ पर्चेज कर रहे हैं।
ग्वालियर. एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी की ओर से मदर्स डे के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता 11 मई को सुबह 10 बजे से स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट थर्ड लोर पर होने जा रही है। संस्था अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है।
मदर्स डे पर होने वाली चित्रांकन प्रतियोगिता को 3 आयु वर्ग में रखा गया है। सर्व प्रथम इसमें वर्ग ए रहेगा। इस वर्ग में 5 से 8 साल तक के बच्चे शामिल हो सकेंगे और इसमें बच्चे अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन कर सकेंगे। वर्ग बी में 9 से 14 साल तक के बच्चे शामिल होंगे। इसमें बच्चों को मां का चित्रण करना होगा। वर्ग सी में 15 से 25 साल तक के बच्चे शामिल होंगे, इसमें भी बच्चों को मां का चित्रण करना होगा।
इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। चित्रांकन प्रतियोगिता पूर्ण रूप से नि:शुल्क रखी गई है। सभी बच्चों को मौके पर ड्रॉइंग शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी।