Helicopter service stopped in Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा मार्ग को एक जुलाई से 10 अगस्त तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है। हेलिकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई है जिससे बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे एमपी से जाने वाले यात्री मायूस हो गए है। (MP News)
MP News: बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 3 जुलाई से शुरू हो रही है, यह अगस्त तक चलेगी। इस बार यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग को श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड ने एक जुलाई से 10 अगस्त तक नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। ऐसे में पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर यात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। (Helicopter service stopped in Amarnath Yatra)
तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा तक या तो पैदल जाना होगा या फिर टट्टू या पालकी से पहुंचना होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, लेकिन इससे तीर्थयात्रियों की संख्या पर असर पड़ सकता है। बड़ी संख्या में यात्री हेलिकॉप्टर से पवित्र गुफा तक जाते हैं। इनमें बीमार, बुजुर्ग, दिव्यांग भी शामिल होते हैं। ग्वालियर में भी बड़ी संख्या में ऐसे यात्री हैं, जो हेलिकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। (MP News)
बाबा बर्फानी की यात्रा में 14,800 फीट की ऊंचाई तक यात्रियों को जाना होता है। अधिकतर यात्रियों को यहां के मौसम, यात्रा की तैयारी, साथ में क्या-क्या ले जाना है, इसकी जानकारी नहीं होती। पिछले करीब 24 साल से शहर से जत्था लेकर जाने वाले बम-बम भोले सेवा दल के डॉ. संजय पांडेय ने यात्रियों के लिए खास जानकारी दी है।
यात्रा के लिए क्या करें
क्या न करें