Krantisurya Tantya Bheel Vishwavidyalaya: क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में पढ़ना महंगा हो गया। यहां चलने वाले कोर्सेस के लिए फीस वृद्धि की अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इसके तहत विभिन्न कोर्सेस की फीस छह गुना तक बढ़ा दी गई। इससे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। प्रबंधन के इस फैसले से विद्यार्थियों में खासी नाराजगी है।
फीस वृद्धि का आलम यह है कि बीए की फीस पहले जहां 3611 रुपए थी। अब इसे बढ़ाकर 24 हजार किया गया। इसी तरह एमए अर्थशास्त्र की फीस 3199 से बढ़ाकर 28 हजार रुपए कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन का तर्क है कि शैक्षणिक गुणवत्ता और संसाधनों को बेहतर करने के लिए ऐसा किया गया है। बता दें, विश्वविद्यालय में पिछले सत्र में विभिन्न संकायों की 400 सीटों में से 350 सीटों पर प्रवेश हुआ था।
कुलगुरु की गठित समिति की अनुशंसा के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र के लिए शुल्क तय किए गए हैं।
-जीएस चौहान, कुलसचिव, क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन
Published on:
19 Jun 2025 11:55 am