naib tehsildar death news मध्यप्रदेश के एक युवा अफसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ सैयद बरकत हैदर को सीने में तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मध्यप्रदेश के एक युवा अफसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ सैयद बरकत हैदर को सीने में तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे आइपीएस अफसर अफजल के बेटे थे। वे अभी ग्वालियर में नायब तहसीलदार के रूप में पदस्थ थे। युवा सैयद बरकत हैदर की आकस्मिक मौत से प्रदेश के प्रशासनिक हल्कों में शोक व्याप्त हो गया।
प्रदेश के ग्वालियर जिले के मुरार में पदस्थ नायब तहसीलदार सैयद बरकत हैदर मूलत: यूपी UP के रहनेवाले थे। वे एटा के थाना मारहरा के निवासी थे। नायब तहसीलदार सैयद बरकत हैदर का अलीगढ में हार्ट अटैक से निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि सीने में तेज दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैयद बरकत हैदर, आईपीएस अफजल के पुत्र थे। नायब तहसीलदार के निधन से मुरार तहसीली में शोक व्याप्त हो गया। इसके साथ ही ग्वालियर और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सैयद बरकत हैदर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।