NEET UG 2025 Registration start : प्रदेश से हर साल लाखों स्टूडेंट नीट की परीक्षा में भाग लेते है। साल 2025 में भी जो विद्यार्थी नीट एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए ये खबर बहुत काम की साबित हो सकती है। जानें नीट यूजी 2025 फीस, एडमिट कार्ड से लेकर एग्जाम डेट-रिजल्ट तक कि पूरी डिटेल...
NEET UG 2025 : मध्यप्रदेश से हर साल लाखों स्टूडेंट नीट की परीक्षा में भाग लेते है। साल 2025 में भी जो विद्यार्थी नीट एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं उनके लिए ये खबर बहुत काम की साबित हो सकती है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उमीदवार 7 मार्च रात 11:50 बजे तक आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
आवेदन शुल्क(NEET UG Registration Fees) का भुगतान भी 7 मार्च तक किया जा सकेगा ।आवेदन सुधार विंडो 9 से 11 मार्च तक खुली रहेगी। यूजी मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट यूजी एग्जाम 4 मई को होगा। एनटीए 26 अप्रेल को नीट यूजी परीक्षा के लिए सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा। रजिस्टर्ड उमीदवारों को एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से रहेगा। परीक्षा का रिजल्ट(NEET UG 2025 Result) 14 जून को घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में ली जाएगी। इनमें असमिया, बांग्ला, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान - 7 मार्च तक
आवेदन सुधार विंडो - 9 से 11 मार्च तक
नीट यूजी एग्जाम - 4 मई
सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप - 26 अप्रेल को होगा जारी
परीक्षा की अवधि - 3 घंटे
परीक्षा का समय - दोपहर 2 बजे से
परीक्षा का रिजल्ट - 14 जून
परीक्षा(NEET UG 2025) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के हिसाब से यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा(NEET UG 2025) है। वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 24 लाख से ज्यादा उमीदवारों ने परीक्षा दी थी। एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है। एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल 1,08,000 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से 56,000 सीटें सरकारी अस्पतालों में और 52,000 सीटें निजी कॉलेजों में हैं।
-जनरल कैटेगरी के लिए 1700 रुपए
-ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 1600
-एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी व थर्ड जेंडर के लिए 1000
-विदेशी सेंटर के लिए 9500 रुपए
-उम्मीदवार की उम्र 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए