7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों का समय बदला, कल से इस टाइम खुलेंगे स्कूल

जनवरी माह में सर्दी(MP Weather) अधिक पड़ने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए केजी, नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल का समय सुबह 7 से दोपहर 1 बजे की जगह सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक के लिए कर दिया था। अब इस समय में बदलाव किया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

less than 1 minute read
Google source verification
School timings changed in Gwalior

School timings changed in Gwalior

School Time Changed in Gwalior : ग्वालियर में सोमवार से सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई व शासन द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने आदेश जारी कर दिए है। जबकि जनवरी माह में सर्दी(MP Weather) अधिक पड़ने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए केजी, नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल का समय सुबह 7 से दोपहर 1 बजे की जगह सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक के लिए कर दिया था।

ये भी पढें - एमपी में जम्मू-कश्मीर से सनसनाती आ रही है आफत! ग्वालियर-चंबल में छाएंगे बादल, होगी बारिश

लेकिन अब सर्दी कम होने से स्कूलों के समय में एक बार फिर से बदलाव करते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है। हालांकि निजी स्कूल संचालक अभी भी बच्चों को सुबह 7:30 से दोपहर 2 बजे तक ही बुला रहे हैं।

जानिए शहर का मौसम

ये भी पढें - ब्लू साड़ी में एयरपोर्ट पर दिखी मोनालिसा, देखें वीडियो, जानिए सच्चाई

ग्वालियर में शनिवार को आसमान साफ रहा। सुबह से 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से सर्द हवा चलने लगी, जिससे धूप में भी सर्दी से राहत नहीं मिल रही थी। अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात में सर्दी अधिक रही। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान स्थिर रहने के आसार जताए हैं। हल्के बादल भी छा सकते हैं।