
Viral Girl Monalisa
Viral Girl Monalisa : महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा(Mahakumbh Viral Girl Monalisa) के चर्चे कम होने का नाम नहीं ले रहे। रोजाना कत्थई आंखों वाली मोनालिसा के नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें मोनालिसा ब्लू साड़ी(Monalisa Blue Saree Look) में कहर ढाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वायरल गर्ल कभी अपने बालों को संवार रही हैं, तो कभी साड़ी का पल्लू संभाल रही हैं। मोनालिसा के इस साड़ी लुक ने बबाल मचा दिया है।
'कत्थई आंखों वाली' के फैंस उनके इस कमाल के साड़ी लुक पर खूब प्यार भी लूटा रहे हैं। हालांकि मोनालिसा के चाहने वालों को ये जानकर बड़ा झटका लगेगा कि ये वायरल वीडियो और तस्वीरें फेक हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर मोनालिसा के ये वीडियो और तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं।
मध्यप्रदेश के महेश्वर में माला बेचने वाली मोनालिसा अब मुंबई पहुंची चुकी हैं और जल्द ही सनोज मिश्रा की अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर'(The Diary Of Manipur) में नजर आएंगी। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे मुंबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में ब्लू साड़ी में एक महिला है जो, हुबहू वायरल गर्ल मोनालिसा की तरह नजर आ रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस महिला को महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा समझ कमेंट बॉक्स में जमकर प्यार लूटा रहे हैं। हालांकि ये वायरल वीडियो AI जेनरेटेड हैं। असल में वीडियो कंटेंट क्रिएटर वामीका गब्बी(Wamiqa Gabbi) का है, जिसे एआई की मदद से मोनालिसा का चेहरा दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी दूसरों के वीडियो में एडिटिंग कर उसे मोनालिसा का वीडियो बताया गया है, जिसकी सच्चाई भी सामने आ चुकी है।
Updated on:
08 Feb 2025 01:39 pm
Published on:
08 Feb 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
