ग्वालियर

‘जूते मारकर निकाल दूंगी…’ बूढ़ी महिला ने खोया आपा, गुंडे को जड़ा थप्पड़!

MP News- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गवाह के घर पर गोली चलाने वाले गुंडों की पुलिस ने परेड निकाली। तभी बस्ती में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने आपा खो दिया। (old woman slaps criminal)

2 min read
Jul 28, 2025
old woman slaps criminal crime scene recreation gwalior MP News (फोटो सोर्स- Patrika.com)

old woman slaps criminal: ग्वालियर में दुश्मनी में गवाह के घर पर गोली चलाने वाले गुंडों की पुलिस ने रविवार को परेड कर दी। दोनों गुंडों को पुलिस उसी बस्ती में पैदल ले गई जहां इन लोगों ने गोली चलाई थी। दोनों बदमाशों को सामने देखकर बस्ती वाले भड़क गए। इनमें बुजुर्ग महिला तो खुद पर काबू नहीं रख पाई उन्होंने एक गुंडे के गाल पर चांटा रसीद कर दिया और खुला चैलेंज दिया कि 'तुम्हारी गुंडागर्दी तो मैं अकेले जूते मारकर निकाल दूंगी। दोबारा ऐसी हरकत मत करना नहीं तो बस्ती से अपने पैरों पर वापस नहीं जाओगे।' पुलिस का कहना है दोनों बदमाशों को वह वारदात का रिक्रिएशन कराने के लिए कांच मिल ले गई थी। (MP News)

ये भी पढ़ें

नागपंचमी: सांप को न पिलाएं दूध, ज्योतिषाचार्य ने बताई स्कंद पुराण में लिखी सही पूजा विधि

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक डेढ़ महीने पहले गैंगस्टर बंटी उर्फ अजीत भदौरिया निवासी लाइन नंबर एक, हजीरा पर जानलेवा हमले के गवाह सौरभ यादव के घर चंदनपुरा में गोली चलाने वाले बदमाश अभिषेक उर्फ डब्लू (19) पुत्र राम किशन शर्मा निवासी सेवा नगर और बाबू उर्फ अंश राय (20) पुत्र राम अवध राय निवासी न्यू कॉलोनी नंबर एक पकड़े गए हैं। दोनों बदमाशों ने चार दिन पहले सौरभ के घर फायरिंग की थी। गोलियां उसके दरवाजे पर लगी थीं। फायरिंग की आवाज सुनकर बस्ती वाले आए तो दोनों बदमाश गोलियां चलाकर भाग गए थे। दोनों को दबोच कर रविवार को पुलिस घटना के रिक्रिएशन (crime scene recreation) के लिए सौरभ के घर लाई थी। (MP News)

महिला बोली- अकेले पीटूंगी, गुंडागर्दी मत करना

अभिषेक और अंश को पुलिस बस्ती में पैदल चलाती हुई लाई। इस दौरान बदमाश जोर-जोर से बोल रहे थे हम दो नंबर की शराब बेचते हैं रंगदारी करते हैं। उन्हें पुलिस हिरासत में देखकर बस्ती वाले इकट्ठे हो गए। इस दौरान वहां रहने वाली बुजुर्ग महिला गुस्से में आ गई और पुलिस की परवाह किए बिना उन्होंने एक बदमाश के गाल पर चांटा जड़ दिया। उनकी हरकत से पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। महिला को समझा बुझाकर हटाया, लेकिन गुस्सा काबू नहीं आया। उन्होंने दोनों बदमाशों से कहा दोबारा यहां गुंडागर्दी करने की जुर्रत मत करना। वह अकेले ही दोनों को जूते से मारेगी उन्हें गुंडागर्दी करना भुला देगी। (MP News)

ये भी पढ़ें

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में ‘हटेंगे’ 34 धार्मिक स्थान, 1342 संपत्तियां सूची में शामिल

Published on:
28 Jul 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर