ग्वालियर

एमपी के ग्वालियर में कल की छुट्टी, कमिश्नर ने जारी किया आदेश

gwl sangeet मध्यप्रदेश की संगीत नगरी के रूप में विख्यात ग्वालियर में छुट्टी घोषित की गई है।

less than 1 minute read
gwl sangeet

मध्यप्रदेश की संगीत नगरी के रूप में विख्यात ग्वालियर में छुट्टी घोषित की गई है। यहां 15 से 19 दिसंबर तक तानसेन संगीत समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह के अंतर्गत 18 दिसंबर को मुख्य तानसेन अलंकरण कार्यक्रम होगा। इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग समारोह में शामिल होकर संगीत का लुत्फ उठा सकें इसके लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार ग्वालियर में इस दिन सभी स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।

भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित संगीत महोत्सव "तानसेन समारोह'' की तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने संगीत कार्यक्रम को देखते हुए समारोह आयोजन स्थल तानसेन समाधि के 3 किलोमीटर के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी का यह आदेश 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल के कार्यक्रमों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इस अवधि में कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के 100 मीटर की परिधि में अस्त्र-शस्त्र रखने या उनके प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इधर मुख्य कार्यक्रम के दिन यानि 18 दिसंबर को ग्वालियर जिले में छुट्टी घोषित कर दी गई है। संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने इस दिन ग्वालियर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जारी किए आदेश के अंतर्गत जिलेभर के स्कूल ऑफिस 18 दिसंबर कोबंद रहेंगे।

Updated on:
17 Dec 2024 08:19 pm
Published on:
13 Dec 2024 07:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर