
salary teachers
मध्यप्रदेश में लाखों कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद इस संबंध में जल्द आदेश जारी होने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग में 5 शिक्षक संवर्ग के टीचर्स को चौथा समयमान वेतनमान दिया जा रहा है। इससे हर टीचर को करीब 3 हजार रुपए का लाभ होगा। बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग यानि जीएडी ने वेतनमान देने की मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग ने भी इसका अनुमोदन कर दिया है। लोक शिक्षण संचालनालय यानि डीपीआई से इस संबंध में अब कभी भी आदेश जारी किए जा सकते हैं।
मध्यप्रदेश के 2 लाख से ज्यादा टीचर्स का वेतन जल्द ही बढ़ जाएगा। शिक्षक संवर्ग को चौथा समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। इन टीचर्स में असिस्टेंट टीचर, प्रधानाध्यापक उच्च श्रेणी शिक्षक-यूडीटी, माध्यमिक शिक्षक और प्राइमरी टीचर शामिल हैं।
मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग यानि जीएडी द्वारा इसका अनुमोदन किया जा चुका है। वित्त विभाग की भी मंजूरी मिल गई है।
अब संचालक लोक शिक्षण डीपीआई द्वारा समयमान वेतनमान के आदेश जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। टीचर्स के 5 संवर्गों को चौथा समयमान वेतनमान मिलेगा। आदेश लागू होने के बाद टीचर्स को हर माह ₹3000 तक का लाभ होगा।
Updated on:
13 Dec 2024 02:57 pm
Published on:
13 Dec 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
