ग्वालियर

राहुल गांधी के बयान पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, किया पलटवार भाई-भाई में झगड़ा करने की कोशिश कर रही कांग्रेस

Politics: Rahul Gandhi पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार, कांग्रेस पर लगाए लोगों के भटकाने, झूठ बोलने की नीति के आरोप...

less than 1 minute read

politics: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ईडी के छापे को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा, जिन लोगों के भटकाने, झूठ बोलने की नीति है, देश को विकास के पथ पर देखकर गौरव के बदले ईष्या की भावना है, वही ऐसे नकारात्मक बयान देते हैं। आज कांग्रेस देश को बढ़ाने का नहीं बल्कि नकारात्मक दिशा में ले जाने का काम करती है

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य शनिवार 3 अगस्त को ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान सिंधिया ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी के ईडी के छापे वाले बयान पर वे भड़कते नजर आए।

कांग्रेस उंगली दिखाने से पहले अपने गिरेबान में झांके

भाई-भाई के बीच में झगड़ा कराने की कोशिश कर रही है, इस कांग्रेस पार्टी ने सदैव हर कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया था। मंडल कमीशन की रिपोर्ट का विरोध किया। आज जाति की बात करते हैं, जिस कांग्रेस पार्टी का सफाया इस चुनाव में हुआ, राज्य में खाता नहीं खुला।

जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी के साथ सीधा मुकाबला हुआ है, वहां केवल 25 प्रतिशत का हिट रेट हुआ है। 2014, 2019 और 2024 की सीट ले लें, जितनी सीटें तीनों चुनाव में कांग्रेस जीती है, उनको भी आप इकट्ठा कर लो तो वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के 2024 के चुनाव में जो 240 सीट मिली हैं, उस आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पा रही है। कांग्रेस किसी और पर उंगली दिखाने से पहले अपने गिरेबान में झांके।

संबंधित खबरें


Published on:
04 Aug 2024 09:15 am
Also Read
View All

अगली खबर