ग्वालियर

एमपी बनेगा ‘जनादेश’ का साक्षी, जल्द शुरू होगी शूटिंग, जान्हवी कपूर की होगी एंट्री!

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सजेगा डायरेक्टर प्रकाश झा का 'जनादेश' मंच, जान्हवी कपूर के साथ फिल्म में दिखेगा कोई नया चेहरा...

less than 1 minute read
Janadesh Film shooting prakash jha new project janhvi kapoor gwalior(फोटो: सोशल मीडिया/एक्स)

MP News: काफी इंतजार के बाद एक बार फिर से ग्वालियर शहर में लाइट, कैमरा, एक्शन....की गूंज सुनाई देने वाली है। अपहरण, राजनीति और मृत्युदंड के अलावा आश्रम वेब सीरीज से अलग-अलग विषयों को दर्शकों के सामने लाने वाले निर्माता प्रकाश झा (Prakash Jha) अपनी नई मूवी की जनादेश की शूटिंग (Janadesh Movie Shooting) ग्वालियर में 16 अगस्त से प्रारंभ करेंगे। ये शूटिंग शहर की अलग-अलग जगहों पर 3 सितंबर तक की जानी है। खास बात यह है कि पहले की तरह इस बार भी मूवी में करीब 200 स्थानीय कलाकारों को एक्टिंग का हुनर दिखाने का मौका मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें

अब क्राइम सीन से ‘e-साक्ष्य’ जुटाएगी MP Police, दावा सबूतों से नहीं की जा सकेगी छेड़छाड़

राजनीति नहीं, लोकतंत्र पर आधारित होगी फिल्म

इसके लिए इन सभी कलाकारों के पहले ही ऑडिशन लिए जा चुके हैं। बताया जाता है कि प्रकाश झा की इस मूवी में राजनीति बेस्ड नहीं होगी, बल्कि इसमें लोकतंत्र के बारे में बताया जाएगा। जनादेश का करीब 60 फीसदी हिस्सा ग्वालियर में शूट होगा, बाकी शूटिंग झांसी में भी की जाएगी।

जान्हवी कपूर के साथ अभिनेता के रूप में होगा नया चेहरा

फिल्म की अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बताई गईं हैं, जबकि मुख्य अभिनेता की भूमिका में नवोदित कलाकार नजर आएंगे। लोकल को-ऑर्डिनेटर अनूप अवस्थी ने बताया कि इस मूवी के लिए करीब 6 महीने तक रैकी की गई थी। फिल्म में 15 से लेकर 60 वर्ष तक के कलाकारों को शामिल किया जाएगा।

लगातार जारी है फिल्मों के लिए रैकी

लोकल लाइन प्रोड्यूसर लालू राजावत के मुताबिक ग्वालियर में अब शूटिंग का माहौल फिर से बनने लगा है। बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के निर्माता रैकी के लिए ग्वालियर आ रहे हैं। जनवरी से अब तक 9 टीमें ग्वालियर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

श्रीराम राजा सरकार के दरबार में 14.39 करोड़ की सेवा, राम लोक बनते ही भरेगा खजाना

Published on:
06 Aug 2025 11:45 am
Also Read
View All

अगली खबर