MP Heavy Rain Alert: नौ घंटे में 25.5 एमएम बारिश, पूरे दिन छाई रहीं काली घटाएं, छह साल में जून के 22 दिनों में इस बार सबसे ज्यादा 132.5 एमएम बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, साउथ उत्तर प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र, ग्वालियर-चंबल, सागर, उज्जैन संभाग में अगले दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट...
MP Heavy Rain Alert: इस बार जून महीने में मानसून मेहरबान है। इससे अब तक जून के 22 दिनों में 132.5 एमएम बारिश हो चुकी है, जो पिछले छह सालों में सबसे ज्यादा है। रविवार को भी दिनभर काली घटाएं छाई रहीं और सुबह से कभी तेज तो कभी रुक- रुककर बारिश होती रही। सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक नौ घंटे में 25.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम में बदलाव आने से बीमारियां फेल रही हैं। वायरल फीवर के साथ हाथ- पैरों में दर्द और हो रहा है। उल्टी, दस्त, पीलिया के साथ शरीर में पानी की कमी के भी मरीज अस्पतालों में बढ़ रहे हैं। जेएएच के पीड्रियाटिक वार्ड में इन दिनों बच्चे ज्यादा पहुंच रहे हैं। इसमें आपीडी में हर दिन इन बीमारियों के लगभग 30 फीसदी बच्चे पहुंच रहे हैं। कुछ बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की भी जरूरत पड़ रही है। इसमें पांच साल तक के बच्चे ज्यादा आ रहे हैं। वहीं पांच साल से बड़े बच्चों में पीलिया की शिकायत आ रही है।
इन दिनों बुखार के साथ अन्य समस्या ठीक होने में पांच दिन से ज्यादा का समय लग रहा है। गर्मी के मौसम में लोग बाहर की चीजें खा रहे हैं, इससे सेहत पर असर पड़ रहा है। पांच साल से बड़े बच्चों को पीलिया की भी समस्या आ रही है।
मौसम में लगातार आ रहे बदलाव के चलते इस सीजन में काफी ध्यान देने की जरूरत है। छोटे बच्चों को विशेष सावधानी की जरूरत है। बच्चों को अगर परेशानी आए तो डॉक्टर की सलाह जरूरत लेना चाहिए।
-डॉ. घनश्याम दास, शिशु रोग विशेषज्ञ जीआरएमसी
बारिश से दिन और रात के तापमान में मामूली अंतर आया है। रविवार को दिन का तापमान कम हुआ तो रात का बढ़ गया। रविवार को अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 33.0 और न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
जून के 22 दिनों में पिछले वर्षों में बारिश