
Sonam Raghuvanshi Case (फोटो सोर्स: Freepik/पत्रिका)
Sonam Raghuvanshi Case: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में एक बार फिर नया खुलासा हुआ है। हत्या के बाद सोनम बैग को लेकर इंदौर पहुंची, उसे यहां जला दिया। मेघालय पुलिस को फ्लैट की जांच में कुछ नहीं मिला। फिर फ्लैट के सामने कार वर्कशॉप के फुटेज खंगाले। इसमें सोनम को फ्लैट दिलाने वाला प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स 10 जून को फ्लैट से बैग निकालते दिखा। इसमें पिस्टल, 5 लाख नकदी और अन्य सामग्री होने की बात भी सामने आ रही है।
बैग विशाल के घर से ऑनलाइन ऑटो बुक कर सोनम के फ्लैट तक पहुंचाया। 310 रुपए किराया दिया। पुलिस बैग को अहम सबूत मान रही है। इसमें हत्याकांड में इस्तेमाल मोबाइल फोन, सिम व अन्य वस्तुएं थीं। पुलिस ने फ्लैट को तकनीकी जांच में शामिल कर प्रॉपर्टी एजेंट को गिरफ्तार किया है। शिलांग डीएसपी एसएस संगमा और इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस एजेंट को लेकर घटनास्थल पहुंची और एफएसएल जांच कर अवशेष लिए।
फुटेज के आधार पर शनिवार रात मेघालय पुलिस ने प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया। उसने कबूला कि फ्लैट से बैग लेकर हरे कृष्ण विहार में जलाया। छानबीन में मोबाइल के अवशेष, जली सिम, हेयर क्लिप, चेन, स्क्रूमिले। पूछताछ में जेम्स ने फ्लैट की चाबी ग्वालियर निवासी बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर के पास बताई। उसने ही बैग ले जाने का दवाब बनाया। फुटेज डिलीट करने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे कोर्ट से 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।
सोनम के फ्लैट के गार्ड बल्ला उर्फ बलबीर अहिरवार (30) को अशोकनगर के मदागन से गिरफ्तार किया है। वह बोवनी करने आया था। उसे भी 7 दिन के रिमांड पर लिया है।
Published on:
23 Jun 2025 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
