Robbery With Female Clerk : महिला क्लर्क से मोबाइल की लूट। बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई।
Robbery With Female Clerk : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोर बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस को ठेंगा दिखा रहे ये बेखौफ चोर-लुटेरे लगाकार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर दिन दहाड़े सड़क पर महिला क्लर्क से लूट की वारदात हुई है। बदमाश महिला से मोबाइल की लूट कर फरार हुए हैं। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बाइक सवार बदमाश महिला से मोबाइल लूटते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
माधोगंज हेम सिंह की परेड में रहने वाली महिमा भदौरिया नगर पालिका दतिया में पदस्थ हैं। महिमा ने झांसी रोड थाना पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह दतिया से ड्यूटी कर ट्रेन से ग्वालियर आ रही थी। इसी दौरान ट्रेन ग्वालियर स्टेशन के आउटर पर रुकी, जहां से महिला आउटर पर उतरकर ऑटो के लिए सड़क किनारे पैदल जा रही थी, तभी सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें बाइक सवार दो बदमाश महिला से मोबाइल लूटकर फरार होते नजर आए। फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत और टीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।