MP News: शहरवासियों ने राशन का स्टॉक करने की शुरुआत कर दी है। कारोबारियों की मानें तो पिछले दो दिनों में बाजार में गेहूं, दाल-चावल और शक्कर की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है।
MP News: भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालातों के मद्देनजर अब युद्ध के हालात बनते दिख रहे हैं। ऐसे में शहरवासियों ने राशन का स्टॉक करने की शुरुआत कर दी है। कारोबारियों की मानें तो पिछले दो दिनों में बाजार में गेहूं, दाल-चावल और शक्कर की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। हर कोई घर में खाद्य पदार्थों का स्टॉक करने में जुट गया है। खासकर महिलाएं चाह रही हैं कि हर चीज घर में उपलब्ध रहे।
दाल बाजार में गेहूं के थोक कारोबारी संजय साहनी ने बताया कि वैसे तो इस सीजन में गेहूं की बिक्री जमकर होती है लेकिन पिछले दो दिनों में इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है। शहर में रोजाना एक हजार क्विंटल से अधिक गेहूं बिकता है अभी ये बढकऱ 1200 क्विंटल के पार जा पहुंचा है।
वहीं शक्कर के थोक कारोबारी मनीष बांदिल ने बताया कि आम दिनों में शक्कर की रोजाना की खपत ढ़ाई से तीन हजार क्विंटल होती है लेकिन अभी ये बढकऱ तीन से साढ़े तीन हजार क्विंटल हो गई है। वैसे गर्मी के सीजन में शक्कर की मांग भी बढ़ जाती है। खेरिज किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल ने बताया कि आमजन के बीच दाल-चावल की काफी पूछ-परख है। लोगों ने स्टॉक के चलते सामान खरीदना शुरू कर दिया है।