ग्वालियर

सुबह-सुबह बदमाश-पुलिस में मुठभेड़, एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली, देखें वीडियो

Encounter: ट्रैवल्स कारोबारी की मां की हत्या सहित कई अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस को थी बदमाश मयंक भदौरिया की तलाश, घेराबंदी की तो बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश मयंक के पैर में लगी गोली...।

2 min read

Encounter: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक ईनामी बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ा है। शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी है और फिलहाल उसे घायल हालत में भर्ती कराया गया है। बदमाश का नाम मयंक उर्फ मंकू भदौरिया है जिस पर हत्या सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।

देखें वीडियो-

सुबह-सुबह बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर

अनीता गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे बदमाश मयंक भदौरिया की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की बदमाश मयंक पुरानी छावनी के रास्ते शहर से बाहर भागने की फिराक में है। पुलिस ने नाकाबंदी की और शंकर रोड पर मयंक को घेर लिया। पुलिस को देखते ही मयंक ने फायरिंग करना शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और शॉरट एनकाउंटर में मयंक के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया। जख्मी हालत में भी मंयक ने भागने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसे घायल हालत में जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रैवल्स कारोबारी की मां को मारी थी गोली

बता दें कि ग्वालियर की प्रीतम कॉलोनी (माधौगंज) में 29 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे गुंडे आकाश जादौन और मंयक भदौरिया ने ट्रैवल्स कारोबारी जय गुप्ता और उनकी मां अनीता गुप्ता को गनप्वाइंट पर घेरा था। आकाश जादौन ने जय गुप्ता से सोने की चेन छीनने की कोशिश की थी। लेकिन जय और अनीता गुप्ता दोनों उसे चकमा देकर घर में भागे तो हत्यारे ने तीन गोलियां उन पर चलाईं। एक गोली अनीता गुप्ता के सीने में लगी। उनकी हत्या करने के बाद हत्यारों ने महाराजपुरा में निजी स्कूल की प्रिंसिपल सरिता परमार से गनप्वाइंट पर सोने की चेन लूटी थी।

Updated on:
08 Aug 2024 04:27 pm
Published on:
08 Aug 2024 04:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर