7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल कर खाएं भाजीबड़ा, गर्मागम भाजीबड़े में निकली मरी हुई छिपकली, खाने वाले के हाथ से छूटी प्लेट, देखें वीडियो

mp news: भाजीबड़े में मरी हुई छिपकली देखते ही ग्राहक के हाथ से छूट गए पसीने, ग्राहक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल...

2 min read
Google source verification
lizard found in Bhajibada

mp news: अगर आप भी भाजीबड़ा खाने के शौकीन हैं तो ये जरा सावधान हो जाइए..दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। राजगढ़ के करनवास में एक होटल में नाश्ता करने पहुंचे युवक के भाजीबड़े में मरी हुई छिपकली निकली है। गनीमत रही कि युवक की नजर छिपकली पर पड़ गई वरना उसकी जान पर बन सकती थी। युवक ने भाजीबड़े में निकली छिपकली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और कार्रवाई की मांग की है।
देखें वीडियो-

भाजीबड़े में निकली मरी हुई छिपकली

मामला राजगढ़ के करनवास का बताया गया है। यहां 2 अगस्त को एक युवक ने नंदू यादव की होटल से गर्मागर्म भाजीबड़ा (पालकबड़ा) खरीदा था और वो स्वाद ले लेकर भाजीबड़ा खा रहा था लेकिन तभी उसकी नजर भाजीबड़े के अंदर पड़ी मरी हुई छिपकली पर पड़ी। जिसे देखकर युवक के होश उड़ गए और मानो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। युवक ने तुरंत दुकानदार से इस बात की शिकायत की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।


यह भी पढ़ें- इन जिलों से गुजर रही मानसून ट्रफ, 11 घंटों में ताबड़तोड़ बारिश, RED ALERT जारी

संभल कर खाएं भाजीबड़ा

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि भाजीबड़े के अंदर मरी हुई छिपकली पड़ी हुई है। वीडियो बनाने वाला युवक दुकानदार और घटना दिनांक के बारे में भी बता रहा है और साथ ही सभी लोगों से संभल कर भाजीबड़ा खाने की बात भी कह रहा है। इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि खाद्य विभाग की लापरवाही और दुकानदार की लापरवाही इस घटना से साफ जाहिर हो रही है। गनीमत है कि युवक ने मरी हुई छिपकली को देख लिया अगर वो उसे खा जाता तो उसकी जान पर भी बन सकती थी।


यह भी पढ़ें- खतरनाक कोबरा ने कुछ ही मिनटों में युवक को दो बार डसा और फिर खुद ही मर गया