
Unbelievable: मध्यप्रदेश के सागर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आपने अक्सर सुना होगा कि कोबरा सांप (Cobra Snake) बेहद खतरनाक (Dangerous) होता है और अगर ये काट ले तो कुछ ही मिनटों में इंसान की जान जा सकती है। लेकिन सागर में कोबरा सांप ने एक शख्स को लगातार दो बार काटा पर इंसान अभी भी जिंदा है जबकि कोबरा की मौत हो चुकी है।
हैरान कर देने वाली घटना सागर के नरयावली इलाके की है जहां मेन रोड पर बेरियर के पास कोबरा सांप निकलने की सूचना पर स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार उसे पकड़ने के लिए पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे चंद्रकुमार ने देखा कि कोबरा करीब 5 फीट लंबा था और काफी गुस्से में भी नजर आ रहा था। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जब चंद्रकुमार ने कोबरा को पकड़ने की कोशिश की तो कोबरा ने एक के बाद एक दो बार उनके दोनों अंगूठों में काट लिया। कोबरा के काटने के कारण स्नेक कैचर के दोनों हाथ के अंगूठे काले पड़ गए हैं।
स्नेक कैचर चंद्रकुमार ने बताया कि कोबरा के काटते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के बाद अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। चंद्रकुमार ने ये भी बताया कि उन्हें दो बार दोनों अंगूठों में काटने के बाद कोबरा खुद मर गया था। घटना 18 जुलाई की है और अब जब घटनाक्रम का मेमो नरयावली थाने पहुंचा तो स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार को थाने बुलाया गया जहां चंद्रकुमार ने पुलिस वालों को ये सारी बातें बताई हैं जिन्हें जानकर पुलिस भी हैरान है।
यह भी पढ़ें- सांप-नेवले की लड़ाई का रोमांचक वीडियो देखें, एक ही वार में सांप चित्त
Updated on:
02 Aug 2024 06:50 pm
Published on:
02 Aug 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
