8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unbelievable: खतरनाक कोबरा ने कुछ ही मिनटों में युवक को दो बार डसा और फिर खुद ही मर गया

Unbelievable: रेस्क्यू करते वक्त कोबरा ने स्नेक कैचरको लगातार दो बार डसा, स्नेक कैचर अस्पताल में भर्ती और कोबरा की हुई मौत...।

2 min read
Google source verification
cobra snake

Unbelievable: मध्यप्रदेश के सागर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आपने अक्सर सुना होगा कि कोबरा सांप (Cobra Snake) बेहद खतरनाक (Dangerous) होता है और अगर ये काट ले तो कुछ ही मिनटों में इंसान की जान जा सकती है। लेकिन सागर में कोबरा सांप ने एक शख्स को लगातार दो बार काटा पर इंसान अभी भी जिंदा है जबकि कोबरा की मौत हो चुकी है।

स्नेक कैचर को कोबरा ने दो बार काटा

हैरान कर देने वाली घटना सागर के नरयावली इलाके की है जहां मेन रोड पर बेरियर के पास कोबरा सांप निकलने की सूचना पर स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार उसे पकड़ने के लिए पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे चंद्रकुमार ने देखा कि कोबरा करीब 5 फीट लंबा था और काफी गुस्से में भी नजर आ रहा था। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जब चंद्रकुमार ने कोबरा को पकड़ने की कोशिश की तो कोबरा ने एक के बाद एक दो बार उनके दोनों अंगूठों में काट लिया। कोबरा के काटने के कारण स्नेक कैचर के दोनों हाथ के अंगूठे काले पड़ गए हैं।


यह भी पढ़ें- स्कूल जाने के लिए बच्ची ने उठाया बैग तो उसके पीछे बैठा था भारी भरकम अजगर, देखें वीडियो


दो बार काटकर खुद मरा कोबरा

स्नेक कैचर चंद्रकुमार ने बताया कि कोबरा के काटते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के बाद अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। चंद्रकुमार ने ये भी बताया कि उन्हें दो बार दोनों अंगूठों में काटने के बाद कोबरा खुद मर गया था। घटना 18 जुलाई की है और अब जब घटनाक्रम का मेमो नरयावली थाने पहुंचा तो स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार को थाने बुलाया गया जहां चंद्रकुमार ने पुलिस वालों को ये सारी बातें बताई हैं जिन्हें जानकर पुलिस भी हैरान है।
यह भी पढ़ें- सांप-नेवले की लड़ाई का रोमांचक वीडियो देखें, एक ही वार में सांप चित्त