Snake Bite: कमरे में सो रहे मां-बेटे को जहरीले सांप ने डसा दोनों की मौत...
Snake Bite: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा के एक गांव में जहरीले सांप के काटने से मां-बेटे की मौत हो गई। घटना डबरा थाने के रारूआ गांव की है जहां रात करीब एक बजे घर में सो रहे मां-बेटे को सांप ने काट लिया। जैसे ही परिजन को मां-बेटे को सांप के काटने का पता चला तो वो उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों की मौत हो चुकी थी। मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
रारूआ गांव में रहने वाली 45 साल की रामबती व उसके 26 साल के जवान बेटे अर्जुन की मौत सांप के काटने से हुई है। परिजन के मुताबिक रामबती बेटे अर्जुन के साथ कमरे में सो रही थी तभी जहरीले सांप ने रामबती के पैर में काट लिया और जब बेटे अर्जुन की नींद खुली तो उसने देखा कि सांप उसके गले में लिपटा हुआ था। गले में लिपटे सांप ने अर्जुन को भी डस लिया था। अर्जुन ने परिजन को जगाकर सांप के काटने के बारे में बताया जिसके बाद परिजन अर्जुन व उसकी मां को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि अर्जुन व रामबती को सांप के काटने के बाद परिजन अस्पताल ले जाने की जगह गांव के ही दांगी बाबा के मंदिर में ले गए थे। जहां घंटी बजाकर सांप का जहर उतारा जाता है। मंदिर में घंटी बजाकर प्रार्थनी भी की गई लेकिन जब कोई आराम नहीं लगा तो परिजन मां-बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अगर मां-बेटे को सीधे अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। मां-बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।