MP News: ग्वालियर शहर में सफाई के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, अब नोटिस नहीं सीधे बर्खास्त करूंगा। यह चेतावनी गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में आयुक्त संघप्रिय ने अफसरों को दी।
MP News: ग्वालियर शहर में सफाई के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, अब नोटिस नहीं सीधे बर्खास्त करूंगा। यह चेतावनी गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में आयुक्त संघप्रिय ने अफसरों को दी। ये चेतावनी आयुक्त ने बैठक में मौजूद उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, सीएचओ डॉ वैभव श्रीवास्तव व सभी एचओ व एएचओ को दी है।
आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अब सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा, आप लोग नीचे के अमले से काम नहीं करा पा रहे हैं, ये आपकी लापरवाही है। अब गंदगी मिलने पर मैं सीधे कर्मचारियों को नोटिस नहीं, निलंबित नहीं सीधे बर्खास्त ही करूंगा। बार-बार नोटिस से जेडएचओ, डब्ल्यूएचओ व सफाईकर्मी काम नहीं कर रहे हैं और शहर में जगह-जगह गंदगी नजर आ रही है। बैठक में एचओ किशोर चौहान, भीष्मकुमार पमनानी, दीपेंद्र सेंगर,अजय ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
काम में लापरवाही बरतने वालों पर आयुक्त ने सख्त एक्शन लिया है। बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 सफाईकर्मी का 15-15 दिन का वेतन काटने के निर्देश अपर आयुक्त को दिए गए। साथ ही एक सफाई कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश भी जारी किया गया है।