PM Internship Scheme 2025: .युवाओं को देश की प्रमुख कंपनियां पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत दसवीं, बारहवीं और सामान्य स्नातक पास छात्रों को इंटर्नशिप का मौका दे रही हैं।
PM Internship Scheme 2025: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च कर दी गई है। वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य पांच साल में 21 से 24 साल की उम्र के एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर देना है। इसमें 12 महीने के लिए विभिन्न उद्योगों में कारोबारी माहौल से रूबरू करवाया जाएगा।
योजना को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय और भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा (आईसीएलएस) कैडर के अधिकारी क्रियान्वित कर रहे हैं। योजना युवाओं को शीर्ष कंपनियों में 12 माह की इंटर्नशिप दिलाती है। आवेदन पीएमइंटर्नशिप. एमसीए. जीओवी. इन पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
देश की प्रमुख कंपनियां पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत दसवीं, बारहवीं और सामान्य स्नातक पास छात्रों को इंटर्नशिप का मौका दे रही हैं। दूसरी बार लाई गई इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के लिए 5220 सीटें निर्धारित की गई हैं। चयनित युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में सालाना 66000 रुपए मिलेंगे।
योजना के तहत राज्य के हर जिले के लिए सीट निर्धारित की गई हैं। उद्देश्य यह है कि छात्रों को व्यापार के अलग-अलग क्षेत्र में 12 माह तक सीखने के साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलें। पूर्व में पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गई थी।