UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 22-23 मई की रात ऐसी दरिंदगी हुई, जिसने गांव ही नहीं, पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
हमीरपुर में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर सो रहे पति-पत्नी पर लोहे के धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें 28 वर्षीय महिला गीता राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति अनिल राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। कानपुर में उनका इलाज चल रहा है।
मामला चिल्ली गांव का है। अनिल राजपूत और उनकी पत्नी गीता अपनी तीन साल की बेटी शान्हवी के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब दो बजे कुछ बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे। बदमाशों ने लोहे के भारी हथियारों से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से गीता की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे मासूम बच्ची को छोड़कर मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची।
गंभीर रूप से घायल अनिल को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज व सीओ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। सूचना पाते ही एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा भी घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना को लेकर पड़ोसियों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
एसपी ने बताया कि सोते समय पति और पत्नी के पर किया गया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल पति को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बच्ची सही सलामत है। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।