हनुमानगढ़

किन्नू बाग के लिए अनुकूल मौसम, किसान उत्साहित

हनुमानगढ़. किन्नू बागों के लिए इस समय अनुकूल मौसम माना जा रहा है। बरसात से किन्नू बागों में जान आ गई है।

less than 1 minute read
किन्नू बाग के लिए अनुकूल मौसम, किसान उत्साहित

हनुमानगढ़. किन्नू बागों के लिए इस समय अनुकूल मौसम माना जा रहा है। बरसात से किन्नू बागों में जान आ गई है। बागों में सिंचाई पानी की कमी दूर हो गई है। बरसात नहीं होती तो सन बर्न की चपेट में बाग आ सकते थे। वर्तमान में किन्नू बागों में लगे पौधों में फल अभी विकास अवस्था में हैं। बरसात होने से फलों के आकार बढ़़ेंगे। दिसम्बर मध्य में किन्नू के फल बिकने के लिए बाजार में आएंगे। इस बार 18 रुपए से 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किन्नू बागों के रेट लग रहे हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार किसानों को ठीक आमदनी होने की उम्मीद है। जिले में करीब चार हजार हेक्टैयर में किन्नू बाग लगे हुए हैं। उद्यान विभाग में सहायक कृषि अधिकारी डॉ. विपिन भादू के अनुसार माल्टा व मौसमी के फल दिसम्बर के शुरू में आने शुरू हो जाएंगे। जबकि किन्नू के फल दिसम्बर मध्य में बाजार में आएंगे। इस बार जुलाई में बारिश होने से फलों की स्थिति अच्छी है। इससे फलों की गुणवत्ता काफी अच्छी होगी।

Published on:
26 Jul 2024 09:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर