https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ से सरदारशहर तक रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक उत्तर पश्चिम रेलवे हनुमानगढ़ जंक्शन को सौंपा। जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ से सरदारशहर जिला चूरू तक लगभग 160 किलोमीटर लम्बे ऐरिया में आज तक कोई रेल सुविधा नहीं है।
हनुमानगढ़ से सरदारशहर तक रेल सेवा शुरू करने की मांग
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ से सरदारशहर तक रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक उत्तर पश्चिम रेलवे हनुमानगढ़ जंक्शन को सौंपा। जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ से सरदारशहर जिला चूरू तक लगभग 160 किलोमीटर लम्बे ऐरिया में आज तक कोई रेल सुविधा नहीं है। जिस पर किसी भी केन्द्र सरकार द्वारा कोई विचार नहीं किया गया है। इतने लम्बे क्षेत्र में से अधिकांश ऐरिया शुष्क एवं रेतिला है और यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि पर आधारित है यहां की कृषि पूर्ण रूप से वर्षा पर आधारित है। रेल सुविधा ना होने के कारण इस क्षेत्र का आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा है जिससे यह क्षेत्र आवश्यक सुख-सुविधाओं से वंचित है। ज्ञापन में बताया कि 16 नवम्बर 1998 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने हनुमानगढ़ में आयोजित चुनावी सभा में घोषणा की थी। जो आज भी महज घोषणा बनकर घूम रही है धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। करनैल सिंह, राजकुमार गर्ग,अशोक सिंधी, सुभाष पारीक, लीलाधर भाट, दीपक खिंच्ची ,मुकेश खिंच्ची,मदन मौर्य,संजय खदरिया मौजूद रहे।
जिला कारागृह का किया निरीक्षण
हनुमानगढ़. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो के निर्देशानुसार जिला जेल में कार्यक्रम हुआ। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धनपत माली द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया। कारागृह में निरूद्ध बंदीगण से संवाद वार्ता की गई। जिला कारागृह में बंदीगण को जेल मेन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं आदि के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना जाहिर किया। जिला कारागृह में लगी शिकायत पेटिका का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कारागृह में बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की गई।