हनुमानगढ़

​​​​​Rajasthan: चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी, जान बचाकर भागने लगे यात्री

Hanumangarh Bus Caught Fire: मेगा हाईवे पर टोल नाका को पार करके जैसे ही बस निकली पिछले हिस्से में आग लग गई। एक यात्री ने खिड़की से आग लगी देखी तो शोर मचाया।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bus Caught Fire: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में सोमवार को जयपुर से संगरिया जा रही एक निजी स्लीपर कोच में आग लगने से पूरी बस जल गई। बस में सवार 30 यात्री बाल-बाल बच गए। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

बस में थे 30 यात्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेगा हाईवे पर टोल नाका को पार करके जैसे ही बस निकली पिछले हिस्से में आग लग गई। एक यात्री ने खिड़की से आग लगी देखी तो शोर मचाया। चालक ने तुरंत ही बस को सड़क किनारे रोक दिया। बस में 30 से अधिक यात्री थे, जो गहरी नींद में थे। एकाएक बस में आग लगने का शोर मचा तो यात्री हड़बड़ाहट में उठे और तुरंत ही बाहर निकल गए।

यह वीडियो भी देखें

आग से लाखों का नुकसान

आग इतनी तेजी से फैली कि यात्री अपना कोई भी सामान बस से नहीं निकाल पाए। सूचना मिलने पर काफी देर बाद दमकलें आ पाई। जब तक दमकल पहुंची बस पूरी तरह जल गयी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। यात्रियों के सामान में रुपए सहित कीमती वस्तुएं भी थीं।

Also Read
View All

अगली खबर