हनुमानगढ़

Rajasthan News: लव मैरिज के 4 दिन बाद पति के साथ मार्केट गई थी लड़की, तभी पहुंचे परिजन, कर दी धुनाई

Rajasthan News: पुलिस के अनुसार युवक-युवती ने 21 जून को प्रेम विवाह किया था।

less than 1 minute read

Rajasthan News: पंजाब निवासी एक युवती के प्रेम विवाह से खफा उसके परिजनों ने सोमवार को हनुमानगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में युवती व उसके पति के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। वहीं युवती को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक-युवती को उनके परिजनों से छुड़ाया। एक महिला सहित छह जनों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक-युवती ने 21 जून को प्रेम विवाह किया था।

बताया जा रहा है कि युवक व युवती कस्बे में आए थे। इसकी सूचना युवती के परिजनों को थी। दोपहर को कस्बे के पोस्ट आफिस के पास युवक व युवती को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवती को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छह जनों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार संघनिया पुत्र हंसराज व राजू पुत्र हंसराज निवासी चंडीगढ़ अड्डा कर्मआला पुलिस थाना लंबी, जशनदीप उर्फ बुगलों पुत्र बलकार भाट निवासी मानखानो मोड मंडी, बुधराम पुत्र पटवारी भाट निवासी कुतियावाली लबी, नैनो उर्फ नैनोडी पत्नी राकेश भाट निवासी बरवाला पंजाब, अमित पुत्र मनोहर नायक निवासी फूवण बहाववाला को शांति भंग में पकड़ा है। पुलिस ने सभी को स्थानीय एसडीएम के समक्ष पेश किया। जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Also Read
View All

अगली खबर