हनुमानगढ़

Rajasthan: 2 करोड़ की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से गुजरात हो रही थी सप्लाई

जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर यादव ने बताया कि संगरिया पुलिस ने पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही शराब लदे कैंटर तथा उसको एस्कॉर्ट करती एसयूवी गाड़ी को जब्त किया।

less than 1 minute read
पकड़े गए तस्कर और बरामद शराब (फोटो-पत्रिका)

हनुमानगढ़। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को अवैध शराब लदे एक और कैंटरको पुलिस ने जब्त किया। उसको एसयूवी गाड़ी में एस्कॉर्ट करते एक व्यक्ति सहित कुल दो जनों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शराब तथा वाहनों की कुल कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर यादव ने बताया कि संगरिया पुलिस ने पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही शराब लदे कैंटर तथा उसको एस्कॉर्ट करती फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त किया। कैंटर से अंग्रेजी शराब की कुल 925 पेटी बरामद की गई जिनमें 11100 बोतलें थी।

ये भी पढ़ें

ACB Action : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी थी रकम

आरोपियों की हुई पहचान

कैंटर चालक व फॉर्च्यूनर चालक की पहचान देवीचन्द उर्फ देवेन्द्र पुत्र बिरधाराम बिश्नोई निवासी गांव डभाल सांचौर व हनुमान पुत्र रामलाल बिश्नोई निवासी वाडा भाडवी तहसील भीनमाल, जिला जालौर के रूप में हुई। आरोपियों ने शराब का लदान कहां से किया, तस्करी में अन्य कौन संलिप्त हैं आदि के संबंध में पड़ताल की जा रही है।

लगातार कार्रवाई जारी

जिला पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस महीने में ही तीन बड़ी कार्रवाई में 2638 पेटी शराब जब्त की जा चुकी है। जबकि छह तस्करों को गिरफ्तार कर तीन ट्रक एवं एक फॉर्च्यूनर जब्त की गई।

5 करोड़ से अधिक की पकड़ी गई शराब

इन सब की अनुमानित कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए होती है। रविवार को कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सउनि रोहताश कुमार, हैड कांस्टेबल मेजर सिंह व बलवंत सिंह, कांस्टेबल रामावतार, जयनारायण व विजय कुमार शामिल रहे। विशेष भूमिका जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ़ की रही।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बीच रास्ते भजनलाल सरकार के मंत्री को ग्रामीणों ने रोका, सामने रख दी ऐसी मांग

Published on:
29 Sept 2025 06:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर