हापुड़

हापुड़ में लाल सूटकेस में मिला युवती का शव, नहीं हो पा रही पहचान 

Hapur: एक लाल सूटकेस में बंद युवती का शव मिला है। चेहरे पर गहरे चोट के कारण यवती की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस के अनुसार उसका हाथ-पैर तोड़कर उसे गठरी में बांधकर सूटकेस में रखा गया है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

2 min read
Nov 17, 2024
Hapur ASP Vineet Bhatnagar

Hapur: दिल्ली-मुरादाबाद नेशनल हाईवे 9 पर मुरादाबाद जाने वाली सर्विस लेन में एक लाल रंग का अज्ञात सूटकेस दिखा। आसपास से गुजर रहे लोगों का ध्यान इस संदिग्ध सूटकेस ने तब आकर्षित किया जब वहां से बहुत बदबू आने लगी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना हापुड़ पुलिस को दी।

पुलिस ने क्या कहा ? 

हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि हमें एक संदिग्ध लाल रंग के सूटकेस के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसमें एक महिला का शव मिला, जिसकी उम्र 25-30 साल लग रही है। ऐसा लग रहा था कि उसकी मौत कुछ दिन पहले ही हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हमने सूटकेस की जांच के लिए विशेषज्ञ टीमों को बुलाया है।

पुलिस ने जारी की सूचना 

हापुड़ पुलिस ने युवती के पहचान के लिए सूचना जारी की है। पुलिस ने कहा कि यदि किसी को मामले से जुडी कोई सूचना मिलती है तो वो हापुड़ पुलिस को सूचित करे।

मौके पर पहुंची पुलिस 

हापुड़ जनपद के अच्छेजा गांव के निवासी फकीरचंद चौकीदार ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सुइसासे को खोला तो बहुत बदबू आने लगी। सूटकेस के अंदर से एक गठरी निकला। गठरी को खोला गया तो एक महिला शव निकला।

महिला की नहीं हो पा रही पहचान 

बताया जा रहा है कि महिला के साथ बहुत मारपीट की गई जिसके कारण उसका चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है। महिला के पैर-हाथ तोड़कर उसे गठरी में बांधकर सूटकेस में रखा गया था। युवती की उम्र 30 - 32 साल के आसपास है। वो पिले-उजले रंग का पैजामा और काले रंग का टॉप पहनी हुई है। 

Also Read
View All

अगली खबर