हापुड़

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, पश्चिम बंगाल से हापुड़ आ गई युवती, पीछे से आई पुलिस फिर…

इंस्टाग्राम पर एक युवक और युवती को प्यार हो गया। युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह घर से भागकर हापुड़ आ पहुंची। इसके बाद पीछे से पुलिस आ पहुंची।

2 min read
Symbolic Image.

हापुड़ : आजकल सोशल मीडिया का जुनून हर तरफ देखने को मिल रहा है, और यह जुनून ऐसा है कि लोग शादी-ब्याह जैसे बड़े फैसले भी सिर्फ इन प्लेटफॉर्म्स पर हुई मुलाकातों के आधार पर ले रहे हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी तक जा पहुंची।

नगर के एक मोहल्ले का युवक इंस्टाग्राम पर पश्चिम बंगाल की एक युवती के संपर्क में आया। धीरे-धीरे दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी और जल्द ही उन्होंने एक-दूसरे को दिल दे दिया। दोनों ने जीवन भर साथ निभाने का वादा किया, और इसी वादे को निभाने के लिए युवती पश्चिम बंगाल से हापुड़ में अपने प्रेमी के पास आ गई और उसके साथ रहने लगी।

इधर, युवती के पश्चिम बंगाल स्थित परिजनों ने जनपद मुतैना के थाना इगलिस बाजार में मुकदमा दर्ज करा दिया। पश्चिम बंगाल पुलिस युवक और युवती की तलाश में हापुड़ पहुंची। कोतवाली हापुड़ नगर में जानकारी देने के बाद, पश्चिम बंगाल पुलिस और स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मिलकर मोहल्ला चमरी से युवक और युवती को बरामद कर लिया। युवक-युवती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी कर ली है।

शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया। पुलिस के अनुसार, न्यायालय में युवती ने बताया कि वह बालिग है और अपनी सहमति से युवक के साथ रहना चाहती है। युवती के बयान के बाद न्यायालय ने उसे युवक के साथ रहने की इजाजत दे दी। चूंकि दोनों बालिग थे, उनकी शादी में कोई कानूनी अड़चन नहीं थी। इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस वापस लौट गई। यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और युवा रिश्तों पर उसके असर को उजागर करता है।

Published on:
28 Jun 2025 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर