हरदा

‘कमल पटेल के नाम पर एमपी ही नहीं कही भी छूट जाएगी गाड़ी’ पूर्व मंत्री ने गिनाई उपलब्धि

पूर्व बीजेपी विधायक कमल पटेल(Former BJP MLA Kamal Patel) ने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि, 'मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे भारत में कहीं भी चले जाओ, कमल पटेल के नाम पर गाड़ी छूट जाएगी।' जानिए क्या है पूरा मामला...

2 min read
Jan 14, 2025
Former BJP MLA Kamal Patel

Former BJP MLA Kamal Patel : मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमे भाजपा-कांग्रेस के दो नेता आमने-सामने आ गए। सियासी बयानबाजी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व बीजेपी विधायक कमल पटेल ने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि, 'मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे भारत में कहीं भी चले जाओ, कमल पटेल के नाम पर गाड़ी छूट जाएगी।' जानिए क्या है पूरा मामला…

जनता के लिए क्या-क्या किया

मंगलवार को हरदा विधानसभा क्षेत्र के खिरकिया ब्लॉक में आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम के दौरान कई लोग वहां मौजूद थे। इनमें जिले के वर्तमान कांग्रेस विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने और पूर्व भाजपा विधायक कमल पटेल(Former BJP MLA Kamal Patel) भी शामिल थे। बीते दिन डॉ. आर दोगने ने पटेल पर झूठी राजनीति और विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया था। दोगने की बातों का पलटवार करते हुए कमल पटेल ने कहा कि, ' आप भी 5 साल विधायक रहें है। आप अपने 5 सालों की उपलब्धि बता दो कि आपने जनता के लिए क्या-क्या किया है? आपने मुझपर जो आरोप लगाए है मैं बस उसका जबाव दे रहा हूं वरना मुझे किसी बात की दिक्कत नहीं है। आप मेरे भी विधायक हैं लेकिन जिसने काम किया उसे नकारना नहीं चाहिए।'

कमल पटेल के नाम पर गाड़ी छूट जाएगी

कमल पटेल(Former BJP MLA Kamal Patel) ने आगे कहा कि, 'हरदा की पहचान कमल पटेल से है। आप इंदौर जाओ, गाड़ी पकड़ा जाए और दोगने के नाम दें तो मानूं। मध्यप्रदेश ही नहीं पूरे भारत में कहीं भी चले जाओ, कमल पटेल के नाम पर गाड़ी छूट जाएगी। यह है कमल पटेल।ये बहस करने वाली बात नहीं है लेकिन जिसने जो काम किया है उसे मानना चाहिए। जनता सब जानती है कि क्या हुआ और क्या नहीं। आगे भी हम काम करेंगे।'

पांच बार के विधायक

बता दें कि पूर्व भाजपा विधायक कमल पटेल(Former BJP MLA Kamal Patel) 5 बार विधायक, दो बार कैबिनेट मंत्री और एक बार राज्य मंत्री रह चुके है। वहीँ साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर कमल पटेल और डॉ. आर दोगने आमने-सामने थे। दोगने ने कमल पटेल को हरा कर जीत दर्ज किया था।

Published on:
14 Jan 2025 07:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर