
Vivah Shubh Muhurat 2025: चार महीने बाद 1 नवंबर को निंद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, विवाह के लिए खुलेंगे 17 शुभ मुहूर्त...(photo-patrika)
Shubh Vivah Muhurat 2025 : खरमास के कारण पिछले एक माह से विवाह सहित मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है। मंगलवार को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा और 2025 के लग्न मुहूर्ती की शुरुआत हो जाएगी। इस साल जनवरी से लगातार जून तक लग्न मुहूर्त रहेंगे। इस बीच 15 मार्च से 15 अप्रैल तक खरमास के कारण एक बार फिर एक माह का विराम लगेगा।
शहर में एक बार फिर बैड, बाजा, बारात का नजारा जगह- जगह दिखाई देगा। खरमास की समाप्ति के साथ ही 2025 के लग्न मुहूर्ती(Shubh Vivah Muhurat 2025) की शुरुआत हो जाएगी। वर्ष 2024 की तुलना में इस बार विवाह मुहूर्त अधिक रहेंगे। पिछले साल पूरे सीजन में 46 मुहूर्त थे, जबकि इस बार 60 से अधिक मुहूर्त रहेंगे। खरमास समाप्त होने के बाद लग्न मुहूर्ती की शुरुआत 16 जनवरी से हो जाएगी।
साल 2024 में गुरु और शुक्र अस्त होने के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं थे, लेकिन इस बार मई माह में सबसे अधिक मुहूर्त रहेंगे। फरवरी माह में जहां 13 दिन शुभ लग्न रहेंगे, वहीं मई माह में 15 दिन मुहूर्त रहेंगे।
खरमास के कारण फिर लगेगा विरामः वैसे तो विवाह मुहूर्त जून तक हर माह रहेंगे लेकिन 15 मार्च से लेकर 14 अप्रेल तक सूर्य के मीन राशि में होने के कारण फिर खरमास लगेगा, ऐसे में एक माह तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे। खरमास और होलाष्टक के कारण मार्च माह में सिर्फ 3 दिन मुहूर्त रहेंगे।
-जनवरी (10 दिन) 16-22, 24, 26 और 27
-फरवरी (13 दिन) 2, 3, 7, 8, 12 से 16, 19, 21, 22, 23 और 25
-मार्च (3 दिन ) 1, 2 और 6
-अप्रेल (8 दिन) 14, 16, 18, 20,21, 25, 29 और 30
-मई ( 15 दिन) 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 15 से 18, 22, 23 और 28
-जून (4 दिन) 2, 4, 5 और 7
-नवंबर (6 दिन) 22 से 25, 20 और 30
-दिसंबर (5 दिन) 1,4,5,6 और 10
Published on:
14 Jan 2025 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
