Fourlane road will be built: राज्य सरकार से इसे बनाने को लेकर तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। सड़क पर सौंदर्याकरण के लिए सात जगहों पर चौक भी बनाए जाएंगे। (MP News)
MP News: इंदौर, भोपाल की तरह अब हरदा में भी करोड़ों की लागत से मॉडर्न रोड यानी उत्कृष्ट सड़क का निर्माण होने वाला है। प्रदेश सरकार से इसे बनाने को लेकर तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। आने वाले दिनों में शहर के प्रताप टॉकीज से लेकर फोरलेन हरदाखुर्द तक उत्कृष्ट सड़क का निर्माण शुरु हो जाएगा। इस रास्ते से जहां वाहनों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी सड़क के दोनों तरफ आने-जाने के लिए फुटपॉथ की सुविधा रहेगी। सड़क पर सौंदर्यीकरण के लिए सात जगहों पर चौक भी बनाए जाएंगे।
देश और प्रदेश के महानगरों में बनी सड़कों पर जगह-जगह सौंदर्यीकरण के लिए चौक-चौराहे बनाए गए हैं। जिनमें पौधे और फव्वारे लगाए गए हैं, ताकि सड़क की सुंदरता दिख सके। इसी तर्ज पर नपा द्वारा भी हरदा के परशुराम चौक से हरदाखुर्द के सामने फोरलेन मार्ग तक बनाई जाने वाली उत्कृष्ट सड़क पर सात जगहों पर चौक बनाए जाएंगे। जिसमें परशुराम चौक, खंडवा बायपास, साई मंदिर सहित अन्य जगह शामिल हैं। इन चौक के चारों तरफ पौधे लगाने के साथ ही बीच में फव्वारे लगाए जाएंगे।
हरदा से हरदाखुर्द तक बनने वाली उत्कृष्ट सड़क के दोनों किनारों पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपॉथ भी बनाया जाएगा। इसके लिए सड़क किनारे पर स्थित दुकानों के सामने से अतिकमण भी हटाया जाएगा। वर्तमान में लोग सड़क से हीसाई मंदिर तक पैदल घूमने के लिए जाते हैं। इस दौरान लोगों को वाहन चालकों की टक्कर का भी सामना करना पड़ता है। मगर नपा द्वारा बनाई जाने वाली उत्कृष्ट सड़क के किनारों पर लोगों को आने-जाने के लिए बेहतर आकार का फुटपॉथ बनाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा शहर के प्रताप टॉकीज स्थित परशुराम चौक से लेकर हरदाखुर्द फोरलेन मार्ग तक 3.75 किमी में उत्कृष्ट सड़क बनाने के लिए प्रदेश सरकार को 35.23 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिसकी नपा को तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। यह सड़क टू लेन रहेगी। वहीं सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। वहीं इनके बीच में सेंट्रल लाइट लगाई जाएगी, ताकि पूरी सड़क दूधिया रोशनी से जगमगाते रहे। वहीं हरियाली के लिए डिवाईडर के अंदर पौधे भी लगाए जाएंगे। जिससे यह सड़क आवागमन के साथ ही हरियाली के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। नगर पालिका द्वारा सड़क बनाने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
हरदा के परशुराम चौक से लेकर हरदाखुर्द फोरलेन मार्ग तक 3.75 किमी में 35.23 करोड़ की लागत से उत्कृष्ट रोड का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार से सड़क बनाने के लिए तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। अब सैद्धांतिक मंजूरी मिलने का इंतजार है। यह मिलते ही टेंडर प्रक्रिया कर निर्माण एजेंसी तय होकर काम शुरु हो जाएगा।- एसके बोहरे, उपयंत्री, नगरपालिका