22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल 90 डिग्री ब्रिज के बाद इंजीनियरिंग की नई कलाकारी, कलेक्टर ने लगाई लताड़

NVDA built 7.5 m bridge on 10 m wide road: भोपाल के सोशल मीडिया पर 90 डिग्री वाले ऐशबाग ओवरब्रिज (viral 90 degree bridge) वाले कारनामे के बाद अब प्रदेश में इंजीनियरिंग की एक और नई कलाकारी देखने को मिली है। (MP News)

2 min read
Google source verification

सतना

image

Akash Dewani

Jun 21, 2025

viral 90 degree bridge NVDA built 7 m bridge on 10 m wide road mp news (फोटो सोर्स- Patrika.com)

viral 90 degree bridge NVDA built 7 m bridge on 10 m wide road mp news (फोटो सोर्स- Patrika.com)

MP News: सतना के नागौद से मैहर के बीच सीआरएफ मद से 10 मीटर चौड़ी एमडीआर रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस रोड पर रहिकवारा के पास एनवीडीए ने अपनी नहर के ऊपर 7.50 मीटर चौड़ा पुल बिना लोनिवि की अनुमति के बना दिया है। 10 मीटर चौड़ी रोड पर 7.50 मीटर संकरा पुल हादसा संभावित स्थल बन गया है। (viral 90 degree bridge)

टीएल में इसकी जानकारी लोनिवि ईई द्वारा दिए जाने के बाद कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस शुकवार को मौके पर पहुंचे। यहां ईई ने बताया कि इस रोड पर नियमानुसार 12 मीटर चौड़ाई पर पुल बनाया जाना चाहिए, लेकिन इस संकरे पुल पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कलेक्टर ने भी पाया कि यह पुल हादसों का सबब बन सकता है।

कटाव रोकने कार्य की अनुमति

बारिश में आपदा प्रबंधन के तहत कलेक्टर को जनपद सीईओ अशोक मिश्रा ने बताया कि सिंहपुर से भैहाई जाने वाली आंतरिक सड़क पर एक नाले पर बनी पुल की मिट्टी में खतरनाक स्तर का कटाव हो गया है। लगभग 5 मीटर ऊंचाई का यह खड़ा कटाव सीसी रोड तक आ गया है। अगर अब कटाव होता है तो रोड क्षतिग्रस्त हो जाएगी और कोई हादसा हो सकता है। इसके सुधार की लागत ज्यादा होने से पंचायत द्वारा निर्माण नहीं हो सकता है। इस पर कलेक्टर सिंहपुर पहुंच कर मौका मुआयना करने के बाद यहां 15वें वित्त अथवा डीएमएफ से कार्य कराने की अनुमति दी। (MP News)

यह भी पढ़े- CBI Raid : रिटायर्ड लोको पायलट के ठिकाने पर छापा, आय से अधिक संपत्ति मिली, FIR

विधायक के साथ की गई चर्चा

नगर परिषद नागौद में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विधायक नागेन्द्र सिंह के साथ बैठक की। यहां बताया गया कि नया बस स्टैंड बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि आ चुकी है। जो स्थल चयन किया गया है, उसे हटाने में राशि ज्यादा लगेगी। लिहाजा वैकल्पिक तौर पर रिडेंसीफिकेशन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही इसका एक प्लान बी भी बनाने कहा। इस दौरान नगर परिषद के जर्जर भवनों को डिसमेंटल करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने लगाई लताड़

एनवीडीए ‌द्वारा बनाए गए खतरनाक पुल को देखने के बाद कलेक्टर ने ईई एनवीडीए को फोन लगाया। ईई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे। यह सुन कर कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाई। कहा कि इस तरीके से कैसे निर्माण कर दिया? ईई ने सफाई दी कि पुराना एस्टीमेट था। इस पर कलेक्टर ने कहा कि बिना अनुमति लोनिवि की सड़क पर कैसे पुल बना दिया। इसके बाद ईई एनवीडीए को नोटिस जारी करने को कहा। साथ ही सोमवार को मीटिंग में तलब किया है। ईई लोनिवि से कहा कि आप अभी सड़क तो बना ही रहे हैं। दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर इस पुल को और चौड़ा कर लें, जिस पर ईई ने सहमति जताई है। इसके बाद संजय निकुंज का निरीक्षण किया। यहां निकुंज के बीच से प्रस्तावित हाइवे का अलाइनमेंट बदलने ईई लोनिवि को निर्देशित किया। (MP News)