लड़के और लड़की एक दूसरे से शादी करना चाहते थे परिवार वालों को मनाने की बहुत कोशिश किए किसी ने भी नहीं दिया साथ। गांव में पंचायत भी बुलाई लगी और क्षेत्रीय थाने पर भी लड़के और लड़की ने मद्द्त मांगी लेकिन लडके के परिवार वालों ने नहीं सुनी परिवार तब जाकर लड़की ने उठाया खौफनाक कदम। आइये जानते हैं पूरा मामला.....
हरदोई जिले के रहने वाले दो प्रेमी युगल को पढ़ाई के साथ मुहब्बत हो गई जिसके बाद दोनों ने शादी के लिए परिवार वालों से बातचीत की लेकिन परिवार के एक पक्ष ने साथ देने से मना करा दिया। बहुत कोशिश की गई लड़के और लड़की की तरफ से बात नहीं बनी तो लड़की ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली । बेहटा गोकुल क्षेत्र के इंचार्ज ने बताया कि लड़के और लड़की ने मिलकर पुलिस और गांव की पंचायत में अपनी बात रखी थी लेकिन उस के बाद भी लड़के के घर वाले तैयार नहीं हुए और लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मामला हरदोई जिला का बेहटा गोकुल थाने क्षेत्र का है। जहां पर 18 वर्षीय लड़की जो इंटर कर चुकी थी। उसी के साथ सांडी थाने क्षेत्र का निवासी लड़का अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था। पढ़ाई के साथ-साथ लड़की और लड़के के बीच प्यार हो गया, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़के के घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए।
बात बनाने के लिए पंचायत जोड़ी गई, पुलिस ने भी दखल दिया, लेकिन लड़के के अड़ियल घर वाले टस से मस नहीं हुए। लड़की अपना प्यार पाने के लिए बेहटा गोकुल थाने पहुंची और वहां से खाली हाथ अपने घर लौट गई, उसी के बाद लड़की ने मंगलवार को अपने घर में जहर खा लिया, उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। बेहटा पुलिस ने बताया कि अभी तक लड़की के पक्ष की तरफ से कोई भी कम्पलेन नहीं आयी हैं, जैसे ही लिखित प्रार्थना पत्र आता हैं, तुरंत पुलिस एक्शन लेगी।