हरदोई

‘इसी नाले में डूबो दूंगा, सब सही हो जाएंगे’, जेई और ठेकेदार पर भड़क उठे हरदोई डीएम मंगला प्रसाद

हरदोई में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निरीक्षण के दौरान नाले के निर्माण में लापरवाही और जलभराव की समस्या पर कड़ी नाराजगी जताई।

less than 1 minute read
Dec 13, 2024

नगर क्षेत्र के नघेटा रोड और आवास विकास कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले की खराब गुणवत्ता और धीमी प्रगति को लेकर मौके पर मौजूद जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार को फटकार लगाई। डीएम ने गुस्से में कहा, "अपनी रिपोर्ट लगाओ, इसी नाले में डुबो दूंगा, सब सही हो जाएगा।"

जेई और ठेकेदार पर भड़क उठे हरदोई डीएम मंगला प्रसाद

डीएम ने निर्देश दिए कि नाले की गुणवत्ता की जांच पूरी होने से पहले ठेकेदार का भुगतान न किया जाए। उन्होंने नाले में जल प्रवाह की समस्या और सफाई में लापरवाही पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम ने स्पष्ट आदेश दिए कि रुके हुए पानी को पंपिंग सेट से निकाला जाए और नाले की सफाई सुनिश्चित की जाए।

तीन दिन में फिर होगा निरीक्षण

डीएम ने चेतावनी दी कि वह तीन दिन बाद फिर से निरीक्षण करेंगे। यदि काम में कोई कमी या लापरवाही पाई गई तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डीएम का सख्त रुख देखकर मौके पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने कहा कि शहर में निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर