3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atul Subhash Suicide: निकिता सिंघानिया के घर जौनपुर में पुलिस ने चिपकाया नोटिस, 3 दिन में पेश होने का दिया निर्देश

Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची। जांच के सिलसिले में पहुंची पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से निकिता सिंघानिया के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Nikita Singhania

Atul Subhash Suicide: 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में पुलिसिया एक्शन तेज हो गया है। पुलिस ने हाल ही में एक नोटिस भी लगाया है। इस नोटिस में निकिता को तीन दिन के भीतर जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है।

निकिता सिंघानिया के पर चस्पा हुआ नोटिस

निकिता सिंघानिया के पर चस्पा किए गए नोटिस में पुलिस ने लिखा है कि अतुल सुभाष की आत्महत्या की परिस्थितियों और तथ्यों की जांच के लिए निकिता से पूछताछ करना बेहद आवश्यक है। इसीलिए उन्हें बेंगलुरु पुलिस के समक्ष उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग उर्फ पीयूष के जौनपुर स्थित घर से गायब होने की खबर भी सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात करीब एक बजे दोनों मोटरसाइकिल से घर से निकले और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं।  

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 16.80 करोड़ से गोंडा- अमेठी समेत 13 जिलों में बनेंगे, 21 नए गौ संरक्षण केंद्र

क्या है पूरा मामला

34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार को बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में निकिता, उनकी मां निशा, पिता अनुराग, और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।  इसके साथ ही निकिता ने अप्रैल 2022 में जौनपुर के स्थानीय थाने में अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच कर अगस्त 2022 में इस मामले में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।  

यह भी पढ़ें: संभल में जुमे की नमाज हुई शांतिपूर्वक, चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही फोर्स, ड्रोन से निगरानी

आपको बता दें कि निकिता फिलहाल अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं और वहीं काम करती हैं। उनकी शादी अप्रैल 2019 में हुई थी।