हरदोई

Hardoi PWD JE Arrested: PWD हरदोई में अवर अभियंता सत्येंद्र यादव घूस लेते लखनऊ में हुए गिरफ्तार

Hardoi PWD JE Arrested:10 लाख की रिश्वत लेने वाला JE सड़क निर्माण के बिल को बढ़ाकर भुगतान में हिस्से की मांग कर रहा था। लखनऊ के दुबग्गा इलाके से हुई गिरफ्तारी।

less than 1 minute read
Dec 02, 2024
JE रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Hardoi PWD JE Arrested: लखनऊ विजिलेंस टीम ने हरदोई के PWD विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सतेंद्र यादव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण के बिल की अदायगी के लिए ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

हरदोई में PWD विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) सतेंद्र यादव को लखनऊ विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यादव पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क निर्माण का बिल पास करने के लिए ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में ठेकेदार ने विजिलेंस टीम को शिकायत दी थी।

ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कुल 40 लाख रुपये का बिल था। JE ने दावा किया कि उसे बिल बढ़ाकर तैयार करने के बदले 10 लाख रुपये "अपने हिस्से" के रूप में चाहिए। इस पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के दौरान सतेंद्र यादव ने यह भी स्वीकार किया कि इस काम में सहायक अभियंता को भी "समझाना" जरूरी था। यह पूरा मामला विभाग में हड़कंप मचा चुका है, और यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी लड़ाई की ओर एक और कदम है।

Published on:
02 Dec 2024 05:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर